रांची: राजधानी के सबसे व्यस्तम इलाके रातू रोड के एक इलेक्ट्रिक गोदाम में गुरुवार को आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में स्थित अन्नपूर्णा इलेक्ट्रिक गोदाम में हुए इस हादसे ने इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम कर दिया. किसी को समझ नहीं आया कि अचानक गोदाम में आग कैसे लगी.
इसे भी पढ़ें- जब रांची में बीच सड़क पर यूं धू-धूकर जलने लगा बिजली का पोल
शार्ट शर्किट से लगी थी आग
स्थानीय लोगों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक गोदाम में आग लग गई थी. आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने अपनी सूझबूझ से भी आग बुझाने की कोशिश की. कुछ लोगों ने स्थानीय थाना और दमकल विभाग को भी आग लगने की जानकारी दी. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान पूरा इलाका धुएं से ढक गया. अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को आग बुझाने के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. हादसे में किसी की जान नहीं गई है. लेकिन नुकसान कितना हुआ है इसका आकलन किया जा रहा है.
पूरे इलाके में फैला धुंआ
मिली जानकारी के मुताबिक, इलेक्ट्रिकल गोदाम में बहुत सारे कार्टन रखे गए थे जिसकी वजह से बहुत ज्यादा धुंआ आसपास फैल गया. धुएं की वजह से दमकलकर्मियों को आग बुझाने में काफी दिक्कत हुई.
![fire in annapurna electric warehouse of ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12818590_im1.jpg)
इसे भी पढ़ें- रांची में इलेक्ट्रिक गोदाम में लगी आग, रातू रोड पर लगा ट्रैफिक जाम
रातू रोड हुआ जाम
रांची का रातू रोड इलाका सबसे जाम वाला इलाका है. जिससे यहां दमकल के वाहनों को पहुंचने में भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. सड़क पर तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के चलते पूरे रातू रोड पर भयंकर जाम लग गया. आने-जाने वाले लोगों को निकलने की जगह नहीं मिल रही थी.
![fire in annapurna electric warehouse of ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12818590_im.jpg)