ETV Bharat / state

रांची के कपड़ा मार्केट में लगी आग, लाखों के नुकसान की आशंका

रांची के कपड़ा मार्केट में लगी आग
fire-in-a-textile-shop-in-ranchi
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 12:26 PM IST

Updated : Jun 13, 2020, 1:43 PM IST

12:22 June 13

रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के रैन मार्केट में शुक्रवार की देर रात भीषण आग लगी. इस अगलगी में मार्केट के कई दुकानें जलकर राख हो गई. दुकानों में आग लगने की वजह से डोरंडा के दर्जनों परिवार के सामने रोजी-रोटी की समस्या आन पड़ी है.

देखें पूरी खबर

रांची: राजधानी के डोरंडा थाना क्षेत्र के रैन मार्केट में शुक्रवार की देर रात भीषण आग लगी. इस अगलगी में मार्केट के कई दुकानें जलकर राख हो गई. दुकानदारों ने अगलगी को साजिश बताते हुए पूरे मामले की जांच की मांग की है.
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 2 बजे मार्केट से आग की लपटें उठती दिखाई दी, जिसके बाद दुकानदारों को फोन कर मामले की जानकारी दी गई. डोरंडा पुलिस ने दमकल के वाहनों को भी सूचना दी. सबसे पहले आग मो शोएब की कपड़े की दुकान में लगी और फैलते फैलते हुए पूरे मार्केट को अपने आगोश में ले लिया. मार्केट में अधिकांश दुकानें कपड़ों की ही थी. इसलिए आग तेजी से फैली. देखते ही देखते आठ कपड़ों की दुकान मार्केट में मौजूद पार्लर और और दो बुटीक की दुकानें भी जल कर खाक हो गई.

ये भी पढ़ें-कोविड-19 से बचाव को लेकर शिक्षकों को मिलेगा ऑनलाइन प्रशिक्षण, 16 जून से होगी शुरुआत
लॉकडाउन की वजह से बंद थी दुकानें
ये सभी दुकानें लॉकडाउन की वजह से बंद पड़ी थी. दुकानों में आग लगने की वजह से डोरंडा के दर्जनों परिवार के सामने रोजी-रोटी की समस्या आन पड़ी है. एक तो पिछले 3 महीने से पूरे मार्केट के कपड़े की दुकानों पर ताला लटका पड़ा था. अभी तक अनलॉक में कपड़ा दुकानों को खोलने की परमिशन झारखंड में नहीं मिली है, लेकिन इसी बीच डोरंडा इलाके का सबसे बड़ा कपड़ा मार्केट पूरी तरह से जलकर राख हो गया. कपड़ा दुकान के मालिक मो शोएब के अनुसार आग शार्ट सर्किट की वजह से नहीं लगी है. ऐसा लग रहा है कि किसी ने एक साजिश के तहत दुकानों में आग लगाया है.
जांच जारी
अगलगी की जांच को लेकर डोरंडा पुलिस की टीम भी काफी गंभीर है. डोरंडा थाना प्रभारी शैलेष कुमार ने बताया कि मार्केट के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. अगर उसमें कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो उसी को आधार मान कर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी.
 

12:22 June 13

रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के रैन मार्केट में शुक्रवार की देर रात भीषण आग लगी. इस अगलगी में मार्केट के कई दुकानें जलकर राख हो गई. दुकानों में आग लगने की वजह से डोरंडा के दर्जनों परिवार के सामने रोजी-रोटी की समस्या आन पड़ी है.

देखें पूरी खबर

रांची: राजधानी के डोरंडा थाना क्षेत्र के रैन मार्केट में शुक्रवार की देर रात भीषण आग लगी. इस अगलगी में मार्केट के कई दुकानें जलकर राख हो गई. दुकानदारों ने अगलगी को साजिश बताते हुए पूरे मामले की जांच की मांग की है.
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 2 बजे मार्केट से आग की लपटें उठती दिखाई दी, जिसके बाद दुकानदारों को फोन कर मामले की जानकारी दी गई. डोरंडा पुलिस ने दमकल के वाहनों को भी सूचना दी. सबसे पहले आग मो शोएब की कपड़े की दुकान में लगी और फैलते फैलते हुए पूरे मार्केट को अपने आगोश में ले लिया. मार्केट में अधिकांश दुकानें कपड़ों की ही थी. इसलिए आग तेजी से फैली. देखते ही देखते आठ कपड़ों की दुकान मार्केट में मौजूद पार्लर और और दो बुटीक की दुकानें भी जल कर खाक हो गई.

ये भी पढ़ें-कोविड-19 से बचाव को लेकर शिक्षकों को मिलेगा ऑनलाइन प्रशिक्षण, 16 जून से होगी शुरुआत
लॉकडाउन की वजह से बंद थी दुकानें
ये सभी दुकानें लॉकडाउन की वजह से बंद पड़ी थी. दुकानों में आग लगने की वजह से डोरंडा के दर्जनों परिवार के सामने रोजी-रोटी की समस्या आन पड़ी है. एक तो पिछले 3 महीने से पूरे मार्केट के कपड़े की दुकानों पर ताला लटका पड़ा था. अभी तक अनलॉक में कपड़ा दुकानों को खोलने की परमिशन झारखंड में नहीं मिली है, लेकिन इसी बीच डोरंडा इलाके का सबसे बड़ा कपड़ा मार्केट पूरी तरह से जलकर राख हो गया. कपड़ा दुकान के मालिक मो शोएब के अनुसार आग शार्ट सर्किट की वजह से नहीं लगी है. ऐसा लग रहा है कि किसी ने एक साजिश के तहत दुकानों में आग लगाया है.
जांच जारी
अगलगी की जांच को लेकर डोरंडा पुलिस की टीम भी काफी गंभीर है. डोरंडा थाना प्रभारी शैलेष कुमार ने बताया कि मार्केट के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. अगर उसमें कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो उसी को आधार मान कर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी.
 

Last Updated : Jun 13, 2020, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.