रांचीः राजधानी स्थित राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में आग से निपटने के लिए व्यवस्था पूरी तरह से बेकार हो चुकी है. इमरजेंसी, ओपीडी डेंटल और अन्य विभागों में लगे आधे से ज्यादा अग्निशामक यंत्र की रिफिलिंग डेट एक्सपायर होने के कारण बेकार हो चुकी है.
मामले की जानकारी रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह को देने पर उन्होंने इस बात को स्वीकार करते हुए कहा कि जल्द ही इन सबको ठीक करने के लिए हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ग्रुप का बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस ग्रुप का दायित्व केवल अस्पतालों की व्यवस्था को देखना होगा. डॉ डीके सिंह ने लापरवाही को गंभीरता से देखते हुए अग्निशामक यंत्र लगाने वाले कंपनी पर भी सख्ती करने की बात भी कही.
ये भी पढ़ें-रांची में NIA की छापेमारी, मगध आम्रपाली कोल परियोजना चतरा से जुड़ा है मामला
गौरतलब है कि पहलेभी रिम्स में कई बार अगलगी जैसी घटनाएं हो चुकी है. बावजूद इसके रिम्स प्रशासन अग्निशामक यंत्र दुरुस्त करने के लिए ठोस कदम नहीं उठाता है तो भविष्य में कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है.