रांचीः सोमवार शाम राजधानी में उस समय सनसनी मच गयी जब शहर के बीच स्थित मार्केट के गोदाम में आग लग गयी. यहां फल गोदाम में आग लग गयी. इसके बाद इलाके में लोगों के बीच अफरातफरी मच गयी. जब तक आग पर दमकल की टीम द्वारा काबू पाया जाता, तब तक गोदाम में रखा सामान खाक हो चुका था. इस आग से गोदाम मालिक को लाखों का नुकसान होने का अनुमान है.
इसे भी पढ़ें- अवैध कूड़ा गोदाम में पटाखों से लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
सोमवार की शाम रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में एक फल गोदाम में आग लगने वजह से अफरातफरी मच गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि गोदाम के आसपास के लोग अपने घरों से भाग खड़े हुए. कुछ लोगों ने अपने सामान भी घरों से बाहर निकाल लिये. हालांकि मौके पर पहुंचे दमकल के वाहनों ने आग पर काबू पाकर उसे फैलने से रोक लिया लेकिन आग से गोदाम राख हो गया.
फल गोदाम में लगी आगः मिली जानकारी के अनुसार रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के बंसी चौक स्थित सोएब खान के फल गोदाम में सोमवार की देर शाम अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना आसपास के लोगो को तब मिली जब आग की लपटें गोदाम से बाहर दिखाई देने लगी थी. आग की भीषण लपटें देख स्थानीय लोगों के द्वारा आननफानन में मामले की जानकारी अग्निशमन विभाग और पुलिस को दी गई. जिसके बाद दमकल की कई वाहनें मौके पर पहुची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
गोदाम में लाखों का मालः मिली जानकारी के अनुसार फल गोदाम में फल के साथ साथ काफी मात्रा में फल के बक्से और दूसरे सामान भी रखे हुए थे. इस आग में गोदाम में रखा सारा माल जल कर स्वाहा हो गए.