रांची: राजधानी रांची में दीपावली को लेकर फायर ब्रिगेड विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. शहर के प्रमुख चौक-चौराहा और पटाखा दुकानों को केंद्रित करते हुए अभी से ही दमकल तैनात कर दिए गए हैं. छोटे और बड़े दमकल वाहनों के अलावा हाइड्रोलिक प्लेटफार्म भी तैयार रखा गया है. राजधानी के चार फायर स्टेशनों के अलावा कुल 12 स्थानों पर दमकल वाहन भेजे गए हैं. आपात स्थिति में आग बुझाने के लिए फोम और अन्य संसाधनों का भी इंतजाम फायर बिग्रेड की ओर से किया गया है.
ये भी पढ़ें- Dhanteras 2023: धनतेरस और दीपावली को लेकर रांची पुलिस अलर्ट, एसएसपी ने गठित की क्यूआरटी
सभी जिलों में निर्देश जारी: डीजी अग्निशमन एवं होमगार्ड अनिल पलटा ने राज्य के सभी फायर स्टेशनों को 24 घंटे अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. फायर ब्रिगेड के द्वारा आम लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर के साथ कई गाइडलाइंस भी जारी किए गए हैं.
इन चीजों का रखें ध्यान:-
- लाइसेंसी पटाखा दुकानों से ही करें खरीदारी.
- पटाखा के पैकेट पर दिए सुरक्षा उपायों का पालन करें.
- पटाखा को जलाने के लिए मोमबत्ती या अगरबत्ती का प्रयोग करें.
- आग लगने की शुरुआत की अवस्था में ही उसे बुझाने के लिए नजदीक में पानी भरी बाल्टी और बालू अवश्य रखें.
- हवाई पटाखे को आग लगने से पहले यह सुनिश्चित करें कि उसकी दिशा सही है.
- पटाखे चलाते समय सिंथेटिक कपड़े और लूज कपड़े ना पहने.
- बिजली के तार, पेड़ या अन्य प्रकार के अवरोध के नीचे हवाई पटाखे ना छोड़ें.
112, 100 के अलावा भी हेल्पलाइन जारी: आग लगने की स्थिति में आप डायल 100 और डायल 112 पर सूचना दे सकते हैं. इसके अलावा डोरंडा फायर स्टेशन- 9304953404, पिस्का मोड़ फायर स्टेशन- 9304953405, आड्रे हाउस फायर स्टेशन- 9304953406 और धुर्वा फायर स्टेशन- 9304953407 के इन नंबरों पर भी सहायता ले सकते हैं.