रांची: शहर के सुखदेवगनर इलाके की रहने वाली एक मैनेजमेंट की छात्रा से उसके ही कॉलेज का प्रोफेसर अश्लील बातें कर रहा था. छात्रा को पास कराने के लिए मिलने की बात कर रहा था. इसे लेकर छात्रा ने सुखदेवगनर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. मामले को लेकर मंगलवार को मोरहाबादी में छात्रा के भाई और आरोपी प्रोफेसर अमित शेखर तिर्की के बीच मारपीट भी हुई थी. इसके बाद हंगामा भी हुआ था. इधर, छात्रा ने बुधवार को मामले में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
नाबालिग छात्रा से की अश्लील हरकत
वहीं रांची के सुखदेवनगर इलाके में ही एक छात्रा से अश्लील हरकत करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी हिंदपीढ़ी नाला रोड निवासी असरुदीन अंसारी उर्फ सलमान है. पुलिस के अनुसार रातू रोड स्थित बस पड़ाव के पास सलमान छात्रा से अश्लील हरकत कर रहा था, जिसका छात्रा ने विरोध किया. मामले की भनक लगते ही स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया.
इसे भी पढे़ं: साइबर क्राइम पर देवघर पुलिस का कसता शिकंजा, 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार
चाकूबाजी के मामले में एक गिरफ्तार
चाकूबाजी के एक मामले में सुखदेवनगर थाने की पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम गौतम नायक है. 17 नवंबर को बबलू नायक को चाकू से मारकर उसने घायल कर दिया था. इस मामले में आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है.