रांची: गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म में डेफिनेट का किरदार निभाने वाले जिशान कादरी के खिलाफ रांची के हिंदपीढ़ी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है (FIR lodged against Zeeshan Qadri). जीशान कादरी के खिलाफ रांची के एक होटल के 29 लाख रुपया बकाया रकम नहीं चुकाने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: रांची में फर्रे वेब सीरीज की शूटिंग, बॉलीवुड एक्टर जिशान कादरी के साथ ईटीवी भारत ने की खास बातचीत
क्या है पूरा मामला: रांची के मेन रोड स्थित होटल एवीएन ग्रैंड के मालिक विशाल शर्मा ने जिशान कादरी के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. दर्ज प्राथमिकी में विशाल शर्मा ने कहा कि धनबाद के रहने वाले जिशान कादरी ने उनके होटल एवीएन ग्रैंड और एवन प्लाजा में एक वेब सीरीज के शूटिंग के लिए कमरों की बुकिंग करवाई थी. दोनों होटलों के कमरों में वेब सीरीज की अभिनेत्री सौंदर्य शर्मा सहित कई कलाकार रुके थे. जिन कमरों की बुकिंग की गई थी उनमें जीशान कादरी के पिता सईद इमरान कादरी भी आकर रुकते थे, तकरीबन ढाई महीने तक दोनों होटलों में वेब सीरीज के शूटिंग के नाम पर कमरों की बुकिंग की गई थी.
विशाल शर्मा के अनुसार इस दौरान उन्होंने जीशान कादरी से एडवांस पेमेंट के लिए बोला, लेकिन वह हर बार कुछ ना कुछ बहाना बनाकर एडवांस की बात को टालते गए. काफी दबाव डालने के बाद उन्होंने दोनों होटलों को मिलाकर मात्र छह लाख रुपये का भुगतान किया. इसके बाद उन्होंने बाकी पैसे बाद में देने का कह होटल खाली कर दिया और सभी वापस चले गए.
29 लाख बकाया, अब फोन भी हो गया बंद: एवीएन ग्रैंड के मालिक विशाल शर्मा के अनुसार जिशान कादरी के पास कुल होटल का 29 लाख रुपए बकाया है. पैसे मांगने पर वह आज और कल का बहाना करते रहे, उसके बाद उन्होंने जो फोन नंबर दिया था उसे भी बंद कर दिया. मामले को लेकर विशाल शर्मा ने हिंदपीढ़ी थाने से गुहार लगाई है कि वह इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई करें.