ETV Bharat / state

रांची: डॉक्टर और कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पर प्राथमिकी दर्ज, प्रतिनियुक्ति स्थल पर योगदान नहीं देने पर कार्रवाई - Contribution to deputation site

कोरोना काल में हो रही बदहाली के बावजूद रांची के कई चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों पर बेपरवाह रवैये के लिए जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई कर रहा है. डॉ. कीर्ति त्रिपाठी और कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पूर्णिमा बेक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. दोनों ने प्रतिनियुक्ति स्थल पर अपना योगदान नहीं दिया.

FIR lodged against doctor and community health officer in ranchi
रांची: डॉक्टर और कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पर प्राथमिकी दर्ज, प्रतिनियुक्ति स्थल पर योगदान नहीं देने पर कार्रवाई
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 10:16 AM IST

रांची: जिला प्रशासन की ओर से वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर पूरा प्रशासन अपनी जी तोड़ मेहनत कर रहा है. इस बीच कई ऐसे भी चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी हैं, जो अपने कर्त्तव्य और दायित्व को नहीं निभा रहे. कोरोना जैसी आपदा की घड़ी में वो प्रतिनियुक्ति स्थल पर अपनी सेवाएं देने से मुकर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में 1 हफ्ते में 613 कोरोना मरीजों की गई जान, यही रफ्तार रही तो 3 महीने में 10,000 पार कर सकता है मौत का आंकड़ा

लापरवाही के लिए प्राथमिकी दर्ज

डॉक्टर कीर्ति त्रिपाठी, जिनका मूल पदस्थापन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रांची का पिठोरिया है और कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पूर्णिमा बेक, जो बालसिरिंग नामकुम प्रखंड स्थित हेल्थ वेलनेस सेंटर में पदस्थापित हैं. इन पर सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है. बता दें कि दोनों की प्रतिनियुक्ति रांची सदर अस्पताल के डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ सेंटर में की गई थी, लेकिन इन दोनों ने ही अपना प्रतिनियुक्ति स्थल पर योगदान नहीं दिया. दोनों ने कार्य करने में अपनी असमर्थता जताई. इनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया. आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 56 के अंतर्गत दोनों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

भविष्य में भी की जाएगी कड़ी कार्रवाई

सभी चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी अपने प्रतिनियुक्ति स्थल या कार्यस्थल पर पूरे मनोयोग से अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन करेंगे. अगर ऐसा नहीं हुआ तो आपदा प्रबंधन अधिनियम का उल्लंघन करने पर भविष्य में भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

रांची: जिला प्रशासन की ओर से वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर पूरा प्रशासन अपनी जी तोड़ मेहनत कर रहा है. इस बीच कई ऐसे भी चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी हैं, जो अपने कर्त्तव्य और दायित्व को नहीं निभा रहे. कोरोना जैसी आपदा की घड़ी में वो प्रतिनियुक्ति स्थल पर अपनी सेवाएं देने से मुकर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में 1 हफ्ते में 613 कोरोना मरीजों की गई जान, यही रफ्तार रही तो 3 महीने में 10,000 पार कर सकता है मौत का आंकड़ा

लापरवाही के लिए प्राथमिकी दर्ज

डॉक्टर कीर्ति त्रिपाठी, जिनका मूल पदस्थापन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रांची का पिठोरिया है और कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पूर्णिमा बेक, जो बालसिरिंग नामकुम प्रखंड स्थित हेल्थ वेलनेस सेंटर में पदस्थापित हैं. इन पर सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है. बता दें कि दोनों की प्रतिनियुक्ति रांची सदर अस्पताल के डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ सेंटर में की गई थी, लेकिन इन दोनों ने ही अपना प्रतिनियुक्ति स्थल पर योगदान नहीं दिया. दोनों ने कार्य करने में अपनी असमर्थता जताई. इनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया. आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 56 के अंतर्गत दोनों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

भविष्य में भी की जाएगी कड़ी कार्रवाई

सभी चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी अपने प्रतिनियुक्ति स्थल या कार्यस्थल पर पूरे मनोयोग से अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन करेंगे. अगर ऐसा नहीं हुआ तो आपदा प्रबंधन अधिनियम का उल्लंघन करने पर भविष्य में भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.