रांची: शहर के लोअर बाजार थाने में एक अनूठा मामला सामने आया है. एक बिल्ली की मौत पर हत्या की एफआईआर दर्ज कराई गई है. एफआईआर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज कराई गई है.
इसे भी पढे़ं:- सुखदेव भगत-प्रदीप बलमुचू की होगी कांग्रेस में वापसी, झारखंड कांग्रेस स्वागत के लिए तैयार
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी आगे की करवाई
एफआईआर दर्ज करवाने वाले शब्बीर हुसैन के अनुसार उन्हें यह पूरा शक है कि उनकी बिल्ली को किसी ने जानबूझकर मार डाला है. वहीं मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद रांची के सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि पुलिस बिल्ली का पोस्टमार्टम करवा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह पता चल जाएगा कि बिल्ली की हत्या की गई है, या फिर मौत की कोई और वजह है, रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.