रांचीः पूर्व सीएम और जेएमएम नेता हेमंत सोरेन को धमकी भरा पत्र भेजा गया है. पत्र मिलने के बाद हेमंत सोरेन के सीनियर प्राइवेट सेक्रेटरी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस ने एसआईटी गठित कर जांच शुरू कर दी है.
एसएसपी अनीश गुप्ता ने साइबर सेल के डीएसपी यशोदरा की अगुवाई में एसआईटी का गठन किया. जिसमें हटिया डीएसपी और सदर डीएसपी शामिल हैं. बता दें कि नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के नाम से हेमंत सोरेन को पत्र भेजा गया. जिसमें 23 अप्रैल से 19 मई तक झारखंड छोड़ने और जेएमएम पार्टी के सभी प्रत्याशियों को चुनाव नहीं लड़ने की हिदायत दी गई है.
ये भी पढ़ें- रांची के RIMS ने रचा इतिहास, मरीज पर 19 लाख खर्च कर किया हिप रिप्लेसमेंट
वहीं, धमकी भरे पत्र में कोडरमा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शंकर यादव की तरह मौत के घाट उतारे जाने का फरमान भी सुनाया गया है. पत्र अधिवक्ता अविनाश कुमार सिन्हा के लेटरपैड पर भेजा गया.