रांची: झारखंड में सहायक पुलिसकर्मियों का मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. राज्य के विभिन्न जिलों से हजारों की संख्या में सहायक पुलिसकर्मी राजधानी के मोरहाबादी मैदान में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. 3 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक सफल वार्ता नहीं हो पाई है. एक बार रांची जोन के डीआईजी और एसएसपी ने सहायक पुलिसकर्मियों के साथ वार्ता की थी, जो विफल रही. उसके बाद वरीय अधिकारियों की सहायता से झारखंड मंत्रालय में इसकी मांग की एक कॉपी भी दी गई थी, लेकिन मामला जस का तस बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी ने CM हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, चिटफंड कंपनियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग
1 हजार पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज
सोमवार को सहायक पुलिसकर्मी रांची के मोरहाबादी मैदान से हुजूम लेकर राजभवन की ओर प्रस्थान करने लगे, जिसे पुलिस ने शिबू सोरेन के आवास के समीप बैरिकेडिंग कर रोक दिया और लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर डिजास्टर एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में 20 नामजद सहित 1 हजार सहायक पुलिसकर्मियों पर लालपुर थाना में एफआईआर दर्ज की गई. सहायक पुलिसकर्मियों की मांग तो पूरी नहीं हो पा रही है, लेकिन मांग करने वाले आधे से ज्यादा सहायक पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है. अब देखना यह है कि सहायक पुलिसकर्मी आगे की क्या रणनीति बनाते हैं.