ETV Bharat / state

रांचीः एमडीएम में गड़बड़ियों की होगी जांच, निदेशक ने DC और DSE को लिखा पत्र

रांची के 29 विद्यालयों के एमडीएम में वित्तीय गड़बड़ी पाई गई है. मामले को संज्ञान में लेते हुए राज्य मध्यान भोजन प्राधिकरण के निदेशक ने डीसी और डीएसई को एक पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया है.

financial mess.
एमडीएम में गड़बड़ी.
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 1:36 PM IST

रांचीः राजधानी में एक बार फिर एमडीएम को लेकर अनियमितता सामने आई है. दरअसल, रांची के 29 विद्यालयों के एमडीएम में वित्तीय गड़बड़ी पाई गई है. राज्य मध्यान भोजन प्राधिकरण के निदेशक ने डीसी और डीएसई को इस मामले को लेकर पत्र लिखा है.

ऑडिट के दौरान गड़बड़ी
वहीं, इस मामले की वित्तीय गड़बड़ी की जांच करने को लेकर एक कमेटी भी गठित कर दी गई है. इसकी जांच प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी. वर्ष 2015-16, 2016-17 और 2018-19 के ऑडिट में यह मामला आया है. झारखंड राज्य मध्यान भोजन प्राधिकरण के निदेशक आनंद कुमार ने इसे लेकर जांच के निर्देश दिए हैं. वहीं, पूरे मामले को लेकर डीसी और डीएसई को अवगत भी कराया गया है. बता दें कि ऑडिट के दौरान गड़बड़ी सामने आई है.

इसे भी पढ़ें- लातेहारः उग्रवादियों ने की पीट-पीटकर ग्रामीण की हत्या, मृतक पर लगाया नाबालिग बच्ची की हत्या का आरोप

कई बिंदुओं पर होगी जांच
अब राज्य के अन्य स्कूलों का भी इस मामले को लेकर ऑडिट किया जाएगा. जांच के दौरान आवश्यकता से अधिक राशि निकाली गई है उसकी जांच होगी. नामांकन के लिए स्कूलों को एमडीएम की राशि दी गई है या नहीं इस बिंदु पर भी चर्चा की जाएगी और भी कई बिंदुओं को लेकर गठित जांच टीम द्वारा जांच की जाएगी.

उपायुक्त स्तर पर भी कार्रवाई
बता दें कि इस मामले को लेकर कई बार विभागीय अधिकारी को शिकायत मिल रही थी और इसी के तहत कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. मिड डे मील में अनियमितता बढ़ रही है और लापरवाही भी सामने आ रही है. इस व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अब उपायुक्त स्तर पर भी कार्रवाई की जा रही है.

रांचीः राजधानी में एक बार फिर एमडीएम को लेकर अनियमितता सामने आई है. दरअसल, रांची के 29 विद्यालयों के एमडीएम में वित्तीय गड़बड़ी पाई गई है. राज्य मध्यान भोजन प्राधिकरण के निदेशक ने डीसी और डीएसई को इस मामले को लेकर पत्र लिखा है.

ऑडिट के दौरान गड़बड़ी
वहीं, इस मामले की वित्तीय गड़बड़ी की जांच करने को लेकर एक कमेटी भी गठित कर दी गई है. इसकी जांच प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी. वर्ष 2015-16, 2016-17 और 2018-19 के ऑडिट में यह मामला आया है. झारखंड राज्य मध्यान भोजन प्राधिकरण के निदेशक आनंद कुमार ने इसे लेकर जांच के निर्देश दिए हैं. वहीं, पूरे मामले को लेकर डीसी और डीएसई को अवगत भी कराया गया है. बता दें कि ऑडिट के दौरान गड़बड़ी सामने आई है.

इसे भी पढ़ें- लातेहारः उग्रवादियों ने की पीट-पीटकर ग्रामीण की हत्या, मृतक पर लगाया नाबालिग बच्ची की हत्या का आरोप

कई बिंदुओं पर होगी जांच
अब राज्य के अन्य स्कूलों का भी इस मामले को लेकर ऑडिट किया जाएगा. जांच के दौरान आवश्यकता से अधिक राशि निकाली गई है उसकी जांच होगी. नामांकन के लिए स्कूलों को एमडीएम की राशि दी गई है या नहीं इस बिंदु पर भी चर्चा की जाएगी और भी कई बिंदुओं को लेकर गठित जांच टीम द्वारा जांच की जाएगी.

उपायुक्त स्तर पर भी कार्रवाई
बता दें कि इस मामले को लेकर कई बार विभागीय अधिकारी को शिकायत मिल रही थी और इसी के तहत कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. मिड डे मील में अनियमितता बढ़ रही है और लापरवाही भी सामने आ रही है. इस व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अब उपायुक्त स्तर पर भी कार्रवाई की जा रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.