रांची: जिले के बेड़ो प्रखंड मुख्यालय स्थित महादानी मैदान में सामुदायिक पुलिसिंग योजना के तहत एसएसपी फुटबाॅल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. इस मैच का उद्घाटन विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने फुटबाॅल किक मारकर किया. फाइनल मैच जामटोली और नेहालु पंचायत की टीम के बीच खेला गया. जिसमें जामटोली की टीम ने 1-0 से विजय हासिल की.
यह भी पढ़ें: रांची के बेड़ो में ग्रामीण विद्यार्थी मेधा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन, टॉपरों को किया गया सम्मानित
फुटबाॅल टूर्नामेंट के विजेता और उपविजेता टीम को ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो, डीएसपी रजत मणिक बाखला, इंस्पेक्टर अरुण कुमार, थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेंब्रम और उपप्रमुख मोदसीर हक ने शिल्ड मेडल और हेलमेट दे कर सम्मानित किया.
मौके पर मैच में आये टीम के सभी खिलाड़ियों से विधायक और एसएसपी ने मुलाकात कर शुभकानाएं दी और सभी का हौसला बढ़ाया. विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि पहली बार मांडर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक प्रखंड में सड़क सुरक्षा जागरूता को लेकर मैच का आयोजन किया गया है.
वहीं, ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो ने कहा कि मेरे परिवार और दोस्तों को जब भी ट्रैफिक पुलिस सुरक्षा को लेकर पकड़ा गया है, तब मैनें कोई मदद नहीं की. यहां तक कि मेरी जान पहचान वाले कोई बिना हेलमेट पहने मिल जाते हैं तो मैं उनकी बाइक रख लेता हूं. जब वे हेलमेट लेकर आते हैं, तभी बाइक ले जाने देता हूं. आप भी अपनी सुरक्षा के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करें.
17 टीमों ने लिया था भाग: बता दें कि फुटबाॅल टूर्नामेंट में कुल 17 टीमों ने भाग लिया था. वहीं टूर्नामेंट का सफल आयोजन डे-बोडिंग के कोच अनमोल विनय तिर्की की देख-रेख में की गयी थी. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष प्रो करमा उरांव, जिपस बेरोनिका उरांव, विधायक प्रतिनिधि नवल किशोर सिंह, पूर्व मुखिया बुधराम बाड़ा, रमेश उरांव, सेलबेस्टर मिंज, विशेश्वर उरांव, अनमोल विनय तिर्की, बिरेंद्र उरांव, रुस्तम अंसारी, शंभू बैठा, अजीज अंसारी सहित अन्य लोग शामिल थे.