ETV Bharat / state

Crime News Ranchi: रांची में मारपीट, आपसी विवाद में बदमाशों का युवक के घर पर हमला - ईटीवी भारत न्यूज

रांची में मारपीट का मामला सामने आया है. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र इलाके में आपसी विवाद में कुछ बदमाशों का युवक के घर पर हमला कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की. इस घटना को लेकर परिजनों का थाना में हंगामा हुआ. इस घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पकड़ कर थाना ले गयी.

Fighting in Ranchi criminals attacked youth house in dispute
रांची में मारपीट आपसी विवाद में बदमाशों ने युवक के घर पर हमला किया
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 7:34 AM IST

रांचीः आपसी विवाद के बाद रांची में मारपीट की घटना सामने आई है. इसके बाद बदला लेने की नीयत से बदमाशों ने युवक के घर पर हमला कर दिया और घर वालों के साथ जमकर मारपीट की. इस घटना में दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने एक आरोपी को शिकंजे में लेकर मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- Misbehaving With Priest in Seraikela: महंत विद्यानंद सरस्वती ने टोलकर्मी के खिलाफ प्राथमिकी कराई दर्ज, पुजारी से दुर्व्यवहार का मामला

राजधानी में जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हेसाग विशाल नगर के रहने वाले तन्मय सिन्हा नामक युवक के घर पर रविवार को बदमाशों ने हमला कर दिया. लाठी-डंडे व अन्य धारदार हथियारों के लैस बदमाशों ने तन्मय समेत घर की महिलाओं के साथ मारपीट की. इसके अलावा घर में तोड़फोड़ करते हुए कई कीमती सामानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना में दो लोगों को गंभीर चोट लगी हैं. आनन-फानन में दोनों को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.

मारपीट की घटना की जानकारी मिलने के बाद जगन्नाथपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने चंदन यादव नामक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही आरोपी की गाड़ी और मारपीट में इस्तेमाल में लाए गए लाठी-डंडे को जब्त किया है.

रांची में आपसी विवाद में हमला की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि शनिवार को तन्मय और अमन सिन्हा के बीच किसी बात को लेकर बकझक और धक्का-मुक्की हुई थी. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी दी थी. इसी बात को लेकर अमन, चंदन आठ-दस लोगों के साथ गाड़ी से रविवार को तन्मय के घर पहुंच गए. गाली-गलौज करते हुए तन्मय के साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान बीच-बचाव करने आयी महिलाओं के साथ भी बदमाशों ने मारपीट कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद जगन्नाथपुर पुलिस ने चंदन को पकड़कर थाना ले गयी.

परिजनों का थाना में हंगामाः तन्मय सिंह के परिजनों ने जगन्नाथपुर पुलिस को घटना से पहले ही धमकी देने की जानकारी दी थी और कार्रवाई का आग्रह भी किया था. इसके बावजूद जगन्नाथपुर पुलिस की टीम घटना से पहले मौके पर नहीं पहुंची. इसको लेकर परिजनों ने थाना में हंगामा भी किया. परिजनों का आरोप है कि अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो हमारे साथ ऐसी घटना नहीं होती. जगन्नाथपुर पुलिस चंदन यादव के साथ मिली हुई है और उनका बचाव कर रही है. उनका आरोप है कि वो लोग दो घंटे से थाना में है लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. बता दें कि आरोपी चंदन यादव पूर्व में हरियाणा के मामले में भी जेल जा चुका है.

रांचीः आपसी विवाद के बाद रांची में मारपीट की घटना सामने आई है. इसके बाद बदला लेने की नीयत से बदमाशों ने युवक के घर पर हमला कर दिया और घर वालों के साथ जमकर मारपीट की. इस घटना में दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने एक आरोपी को शिकंजे में लेकर मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- Misbehaving With Priest in Seraikela: महंत विद्यानंद सरस्वती ने टोलकर्मी के खिलाफ प्राथमिकी कराई दर्ज, पुजारी से दुर्व्यवहार का मामला

राजधानी में जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हेसाग विशाल नगर के रहने वाले तन्मय सिन्हा नामक युवक के घर पर रविवार को बदमाशों ने हमला कर दिया. लाठी-डंडे व अन्य धारदार हथियारों के लैस बदमाशों ने तन्मय समेत घर की महिलाओं के साथ मारपीट की. इसके अलावा घर में तोड़फोड़ करते हुए कई कीमती सामानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना में दो लोगों को गंभीर चोट लगी हैं. आनन-फानन में दोनों को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.

मारपीट की घटना की जानकारी मिलने के बाद जगन्नाथपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने चंदन यादव नामक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही आरोपी की गाड़ी और मारपीट में इस्तेमाल में लाए गए लाठी-डंडे को जब्त किया है.

रांची में आपसी विवाद में हमला की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि शनिवार को तन्मय और अमन सिन्हा के बीच किसी बात को लेकर बकझक और धक्का-मुक्की हुई थी. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी दी थी. इसी बात को लेकर अमन, चंदन आठ-दस लोगों के साथ गाड़ी से रविवार को तन्मय के घर पहुंच गए. गाली-गलौज करते हुए तन्मय के साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान बीच-बचाव करने आयी महिलाओं के साथ भी बदमाशों ने मारपीट कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद जगन्नाथपुर पुलिस ने चंदन को पकड़कर थाना ले गयी.

परिजनों का थाना में हंगामाः तन्मय सिंह के परिजनों ने जगन्नाथपुर पुलिस को घटना से पहले ही धमकी देने की जानकारी दी थी और कार्रवाई का आग्रह भी किया था. इसके बावजूद जगन्नाथपुर पुलिस की टीम घटना से पहले मौके पर नहीं पहुंची. इसको लेकर परिजनों ने थाना में हंगामा भी किया. परिजनों का आरोप है कि अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो हमारे साथ ऐसी घटना नहीं होती. जगन्नाथपुर पुलिस चंदन यादव के साथ मिली हुई है और उनका बचाव कर रही है. उनका आरोप है कि वो लोग दो घंटे से थाना में है लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. बता दें कि आरोपी चंदन यादव पूर्व में हरियाणा के मामले में भी जेल जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.