ETV Bharat / state

डीएसपीएमयू में छात्रों के बीच मारपीट, दो छात्र घायल, एक की हालत गंभीर

author img

By

Published : Dec 11, 2021, 7:47 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 8:08 PM IST

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच मारपीट हुई है. कुछ छात्रों का आरोप है कि एक गुट ने बरियातू से अपने मित्रों को बुलाकर विश्वविद्यालय कैंपस में मारपीट करवाई है. डीएसपीएमयू में छात्रों के बीच मारपीट एक छात्र गंभीर रूप से घायल है.

Fighting between students in DSPMU
Fighting between students in DSPMU

रांची: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई है. डीएसपीएमयू में छात्रों के बीच मारपीट में 2 विद्यार्थी घायल हो गए हैं. मामले को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने संज्ञान लिया है.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुरः ग्रेजुएट कॉलेज में सीनियर और जूनियर छात्राओं के बीच मारपीट, जूनियर छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश

डीएसपीएमयू में छात्रों के बीच मारपीट

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कॉमर्स थर्ड सेमेस्टर में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी आपस में ही भिड़ हैं. कुछ छात्रों का आरोप है कि एक गुट ने बरियातू से अपने मित्रों को बुलाकर विश्वविद्यालय कैंपस में मारपीट करवाई है. इस मारपीट में घायल सुमित यादव के सर में 10 से 12 टांके लगे हैं. बाहर से मारपीट करने के लिए आने वाले विद्यार्थियों के हाथों में साईकिल की चेन थी और वे लोग हेलमेट पहलने हुए थे. दरअसल, मामला क्लासरूम से शुरू हुआ था. बताया जाता है कि कुछ विद्यार्थी कॉलेज आते नहीं हैं और उनके मित्रों के द्वारा प्रॉक्सी हाजिरी बनाई जाती है. इसकी शिकायत शिक्षक से की गई थी. यहीं से विवाद शुरू हुआ और रांची में यूनिवर्सिटी कैंपस में मारपीट हुई है.

देखें पूरी खबर
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कॉमर्स डिपार्टमेंट में पढ़ने वाले छात्र हर्ष बताता है कि पहले इसके साथ मारपीट की गई. हर्ष ने कई छात्रों के नाम बताए हैं. इसमें इनके क्लास का मित्र है और 15 से 20 विद्यार्थी बाहर से आए थे. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ नमिता सिंह ने बताया है कि जांच चल रही है और दोषी छात्रों को सजा मिलेगी. लेकिन अब तक विद्यार्थियों और विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है.छात्रों के बीच में मारपीट को लेकर इस बात की चर्चा कैंपस में जोरों पर है कि मामला अभी और आगे बढ़ेगा. मतलब यदि प्रशासनिक तौर से इसमें सुलह समझौता या कार्रवाई नहीं होती है तो विवाद बढ़ सकता है.

रांची: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई है. डीएसपीएमयू में छात्रों के बीच मारपीट में 2 विद्यार्थी घायल हो गए हैं. मामले को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने संज्ञान लिया है.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुरः ग्रेजुएट कॉलेज में सीनियर और जूनियर छात्राओं के बीच मारपीट, जूनियर छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश

डीएसपीएमयू में छात्रों के बीच मारपीट

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कॉमर्स थर्ड सेमेस्टर में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी आपस में ही भिड़ हैं. कुछ छात्रों का आरोप है कि एक गुट ने बरियातू से अपने मित्रों को बुलाकर विश्वविद्यालय कैंपस में मारपीट करवाई है. इस मारपीट में घायल सुमित यादव के सर में 10 से 12 टांके लगे हैं. बाहर से मारपीट करने के लिए आने वाले विद्यार्थियों के हाथों में साईकिल की चेन थी और वे लोग हेलमेट पहलने हुए थे. दरअसल, मामला क्लासरूम से शुरू हुआ था. बताया जाता है कि कुछ विद्यार्थी कॉलेज आते नहीं हैं और उनके मित्रों के द्वारा प्रॉक्सी हाजिरी बनाई जाती है. इसकी शिकायत शिक्षक से की गई थी. यहीं से विवाद शुरू हुआ और रांची में यूनिवर्सिटी कैंपस में मारपीट हुई है.

देखें पूरी खबर
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कॉमर्स डिपार्टमेंट में पढ़ने वाले छात्र हर्ष बताता है कि पहले इसके साथ मारपीट की गई. हर्ष ने कई छात्रों के नाम बताए हैं. इसमें इनके क्लास का मित्र है और 15 से 20 विद्यार्थी बाहर से आए थे. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ नमिता सिंह ने बताया है कि जांच चल रही है और दोषी छात्रों को सजा मिलेगी. लेकिन अब तक विद्यार्थियों और विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है.छात्रों के बीच में मारपीट को लेकर इस बात की चर्चा कैंपस में जोरों पर है कि मामला अभी और आगे बढ़ेगा. मतलब यदि प्रशासनिक तौर से इसमें सुलह समझौता या कार्रवाई नहीं होती है तो विवाद बढ़ सकता है.
Last Updated : Dec 11, 2021, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.