रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में 58 नये डॉक्टरों की नियुक्ति की गई. सभी नए डॉक्टर अलग-अलग विभागों में सीनियर रेजिडेंट के रूप में अपनी सेवा देंगे. इसको लेकर रिम्स के निदेशक डॉ डीके सिंह ने सभी विभाग में नियुक्त हुए नए डॉक्टरों की सूची जारी की है.
मेडिसिन विभाग में कुल चार डॉक्टरों की नियुक्ति हुई
1.डॉ प्रमोद कुमार सिंह
2.डॉ कमलेश्वर महतो
3.डॉ सीनी कुमारी खेस
4.डॉ विक्रम कांडयांग
पीडियाट्रिक विभाग
1.डॉ केएन प्रसाद
2.डॉ भारद्वाज नारायण चौधरी
3.डॉ अनविका कीर्ति कुजूर
इसे भी पढ़ें:- स्वच्छ ईंधन को मिल रहा बढ़ावा, प्रखंड के बाद अब गांव में भी होगा उज्ज्वला दीदी का चयन
पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग
1.डॉ मिनी सिन्हा
सर्जरी विभाग
1. डॉ प्रियंका कुमारी
2.डॉ कुमारी मधु
3.डॉ सुशील सिंह
4.डॉ सुधीर कुमार सिंह
5.डॉ निरंजन मरदी
गायनेकोलॉजी विभाग
1.डॉ मंजरी सिंह
2.डॉ दिव्या कुमारी
3.डॉ वंदिता
4.डॉ कनिष्ठा पराशर
5.डॉ शिखा आनंद
6.डॉ शिल्पा तिग्गा
7. डॉ सुमन कुमारी
8.डॉ सनी प्रिया टोपनो
9. डॉ अंजना कुमारी
इसे भी पढ़ें:- राज्य के कैंसर मरीजों के लिए खुशखबरी, RIMS में मिल रही सर्जरी की सुविधा
नेत्र विभाग
1.डॉ नेहा शिल्पी
2.डॉ समरिन सरवर
3.डॉ कुमारी रीना सिंह
4.डॉ तनीषा ओझा
5. डॉ सरोजिनी मुर्मू
एनेस्थीसिया विभाग
1.डॉ शक्ति कुमार
2.डॉ नव्या मिश्रा
3.डॉ मनीषा राय
4.डॉ शालिनी गुप्ता
5.डॉ अनिंदिता राय
6.डॉ अमित कुमार
7. डॉ प्रियंका सिंह
8.डॉ रवि रंजन
9.डॉ संजय कुमार महतो
रेडियोलॉजी विभाग
1.डॉ वंदना जहान्वी
2.डॉ कुमार अभिषेक रंजन
3.डॉ हरिहर प्रसाद पांडे
इसे भी पढ़ें:- रिम्स का ऑर्थो विभाग बना लावारिस मरीजों का ठिकाना, अपनों के इंतजार में हैं मरीज
टीवी और चेस्ट विभाग
1.डॉ तेजवीर सिंह
2.डॉ देवदत्ता बंदोपाध्याय
3. डॉ मनीष कुमार मुंडा
4. डॉ अनुपा शिल्पी खलखो
नियोनाटोलॉजी विभाग
1.डॉ शिप्रा कमल
2.डॉ चंदन बरनवाल
3.डॉ अनविका कीर्ति कुजूर
ईएनटी विभाग
1.डॉ संगीता कुमारी
2.डॉ मोहम्मद अनस
ब्लड बैंक
1.डॉ अश्वनी वर्मा
2.डॉ आशा लाता कुजूर
ऑर्थोपेडिक्स विभाग
1.डॉ कमलेश चंद्र
2.डॉ राज कुमार
3.डॉ संदीप राय
4.डॉ उनमेश कुमार साहू
5.डॉ शुभेंदु शेखर
6.डॉ पप्पू मरांडी
7.डॉ रविंद्र प्रसाद
वहीं, इनके अलावा लैब मेडिसिन डॉ कंचन कुमारी और रेडियोथैरेपी विभाग में डॉ विनीता कुमारी की बहाली की गई है. इन सभी डॉक्टरों की बहाली के बाद रिम्स में आने वाले गरीब मरीजों को लाभ मिलेगा.