ETV Bharat / state

पांचवीं अंतरराष्ट्रीय रेस वॉक चैंपियनशिप पांच फरवरी से, एशियाई खेल 2022 के लिए कर सकेंगे टिकट पक्का - Fifth International Race Walk Championship

रांची के मोरहाबादी मैदान में पांच फरवरी से दो दिवसीय पांचवीं अंतरराष्ट्रीय रेस वॉकिंग चैंपियनशिप का आयोजन होगा. इसके जरिये खिलाड़ी एशियाई खेल 2022 और कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए क्वालीफाई कर सकेंगे.

Fifth International Race Walk Championship in ranchi from February 5
एशियाई खेल 2022 के लिए कर सकेंगे टिकट पक्का
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 10:51 PM IST

रांची: झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में 05 और 06 फरवरी 2022 को पांचवीं अंतरराष्ट्रीय और नवीं नेशनल ओपन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकांत पाठक ने बताया कि पांचवीं अंतरराष्ट्रीय ओपन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप एशियाई खेल 2022 और कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए क्वालीफायर इवेंट है.

ये भी पढ़ें-महिला और पुरुष कर्मचारियों में भेदभाव संविधान का उल्लंघनः झारखंड हाई कोर्ट

बता दें कि 05-06 फरवरी को राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में स्पोर्ट्स चैंपियनशिप आयोजित की जानी है. यह प्रतियोगिता चीन के शेनझेन शहर में आयोजित होने वाले एशियाई खेल 2022 और अगले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए क्वालीफायर इवेंट है.

अंजू बॉबी जॉर्ज होंगी विशिष्ट अतिथि

बताते चलें कि इस वर्ष की अंतरराष्ट्रीय रेस वाक में विशिष्ट अतिथि अंजू बॉबी जॉर्ज होंगी, जिन्हें इस वर्ष वर्ल्ड एथलेटिक्स ने वूमन ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजा है. उन्हें यह अवार्ड देश में खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने तथा जेंडर इक्वलिटी के लिए कार्य करने के लिए दिया गया है.

गौरतलब है कि अंजू बॉबी जॉर्ज एकमात्र भारतीय एथलीट हैं, जिन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीता है. उन्होंने लंबी कूद की 2003 वर्ल्ड चैंपियनशिप में यह करिश्मा किया था. इस प्रतियोगिता के दौरान उन्हें झारखण्ड एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा.

पिछले 2 संस्करण में 4 को मिल चुका है ओलंपिक टिकट

रांची में आयोजित तीसरे और चौथे अंतरराष्ट्रीय रेस वाक प्रतियोगिता में भारत के 2 महिला और 2 पुरुष एथलीट हिस्सा ले चुके हैं. तीसरे अंतरराष्ट्रीय रेस वॉक के जरिये भावना जाट को ओलंपिक का टिकट मिला था. वहीं चौथे में प्रियंका गोस्वामी, संदीप कुमार और राहुल कुमार ने ओलंपिक की पात्रता हासिल की थी. इस लिहाज से देखा जाए तो भारतीय रेस वॉकर्स के लिए रांची का ट्रैक बेहद ही भाग्यशाली साबित हुआ है. इन चारों एथलीट ने टोक्यो ओलंपिक में भाग लिया था.

300 से ज्यादा खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना

इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के लगभग 300 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. अगर कोरोना का ओमीक्रोन वैरिएंट का प्रकोप नहीं बढ़ता है तो करीब एक दर्जन देशों के रेस वॉकर इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार ही सभी इवेंट्स का आयोजन होगा. रेस वॉक में सभी महिला और पुरुष वर्ग के इवेंट्स का आयोजन कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार ही किया जाएगा.

रांची: झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में 05 और 06 फरवरी 2022 को पांचवीं अंतरराष्ट्रीय और नवीं नेशनल ओपन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकांत पाठक ने बताया कि पांचवीं अंतरराष्ट्रीय ओपन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप एशियाई खेल 2022 और कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए क्वालीफायर इवेंट है.

ये भी पढ़ें-महिला और पुरुष कर्मचारियों में भेदभाव संविधान का उल्लंघनः झारखंड हाई कोर्ट

बता दें कि 05-06 फरवरी को राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में स्पोर्ट्स चैंपियनशिप आयोजित की जानी है. यह प्रतियोगिता चीन के शेनझेन शहर में आयोजित होने वाले एशियाई खेल 2022 और अगले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए क्वालीफायर इवेंट है.

अंजू बॉबी जॉर्ज होंगी विशिष्ट अतिथि

बताते चलें कि इस वर्ष की अंतरराष्ट्रीय रेस वाक में विशिष्ट अतिथि अंजू बॉबी जॉर्ज होंगी, जिन्हें इस वर्ष वर्ल्ड एथलेटिक्स ने वूमन ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजा है. उन्हें यह अवार्ड देश में खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने तथा जेंडर इक्वलिटी के लिए कार्य करने के लिए दिया गया है.

गौरतलब है कि अंजू बॉबी जॉर्ज एकमात्र भारतीय एथलीट हैं, जिन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीता है. उन्होंने लंबी कूद की 2003 वर्ल्ड चैंपियनशिप में यह करिश्मा किया था. इस प्रतियोगिता के दौरान उन्हें झारखण्ड एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा.

पिछले 2 संस्करण में 4 को मिल चुका है ओलंपिक टिकट

रांची में आयोजित तीसरे और चौथे अंतरराष्ट्रीय रेस वाक प्रतियोगिता में भारत के 2 महिला और 2 पुरुष एथलीट हिस्सा ले चुके हैं. तीसरे अंतरराष्ट्रीय रेस वॉक के जरिये भावना जाट को ओलंपिक का टिकट मिला था. वहीं चौथे में प्रियंका गोस्वामी, संदीप कुमार और राहुल कुमार ने ओलंपिक की पात्रता हासिल की थी. इस लिहाज से देखा जाए तो भारतीय रेस वॉकर्स के लिए रांची का ट्रैक बेहद ही भाग्यशाली साबित हुआ है. इन चारों एथलीट ने टोक्यो ओलंपिक में भाग लिया था.

300 से ज्यादा खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना

इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के लगभग 300 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. अगर कोरोना का ओमीक्रोन वैरिएंट का प्रकोप नहीं बढ़ता है तो करीब एक दर्जन देशों के रेस वॉकर इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार ही सभी इवेंट्स का आयोजन होगा. रेस वॉक में सभी महिला और पुरुष वर्ग के इवेंट्स का आयोजन कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार ही किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.