ETV Bharat / state

RU के योगा विद्यार्थियों को मिली राहत, कोर्स कंप्लीट होने के बाद ली जाएगी फीस

author img

By

Published : Jun 13, 2020, 3:59 PM IST

रांची विश्विद्यालय के योगा विभाग के विद्यार्थियों को राहत मिली है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोर्स कंप्लीट होने के बाद ही नामांकन और परीक्षा शुल्क लेने की बात कही है. विद्यार्थियों का आरोप था कि अब तक कोर्स कंप्लीट हुआ नहीं है और विभाग परीक्षा लेने को लेकर आतुर है.

The fee will be taken only after the course is completed
कोर्स कंप्लीट होने के बाद ही ली जाएगी फीस

रांची: आरयू के योगा विभाग के विद्यार्थियों को अब चिंता नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोर्स कंप्लीट होने के बाद ही नामांकन और परीक्षा शुल्क लेने की बात कही है. साथ ही योगा विभाग के विद्यार्थियों की परेशानियों को समझते हुए योगा विभाग के तमाम गतिविधि भी अब कोर्स पूरी होने के बाद ही संचालित करने का निर्णय लिया है. बता दें कि मामले को लेकर योगा विभाग के विद्यार्थियों ने शुक्रवार की दोपहर विभाग में प्रदर्शन भी किया था. विद्यार्थियों का आरोप था कि अब तक कोर्स कंप्लीट हुआ नहीं है और विभाग परीक्षा लेने को लेकर आतुर है.

ये भी पढ़ें: देश को मिले 333 जांबाज, झारखंड के भी 4 कैडेट्स


रांची विश्वविद्यालय के योगा विभाग के विद्यार्थियों को एग्जामिनेशन डिपार्टमेंट की तरफ से राहत दी गई है. विद्यार्थियों को अब कोर्स कंप्लीट होने के बाद ही अगले सेमेस्टर के लिए नामांकन और परीक्षा शुल्क देना होगा. पहले कहा जा रहा था कि विद्यार्थी जल्द से जल्द एग्जाम फीस भरें और नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू करवाएं .इसे लेकर विद्यार्थियों ने आरयू के योगा विभाग के समक्ष प्रदर्शन किया था और मामले को लेकर लिखित शिकायत भी वीसी समेत एग्जामिनेशन कंट्रोलर से की गई थी. बता दें कि शुक्रवार की दोपहर विश्वविद्यालय के योगा विभाग के विद्यार्थियों द्वारा विश्वविद्यालय प्रबंधन और योगा विभाग के पदाधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाया गया.

उस दौरान कहा गया था कि विद्यार्थियों पर फीस लेने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन दबाव बना रहा है. साथ ही एग्जाम को लेकर नो ड्यूज करवाने के लिए भी लगातार मैसेज भेजा जा रहा है. इस वजह से विद्यार्थी काफी तनाव में रह रहे हैं. इसी वजह से विद्यार्थियों ने शुक्रवार को एकजुट होकर इसके खिलाफ योगा विभाग में प्रदर्शन किया और मांग से संबंधित ज्ञापन भी वीसी समेत एग्जामिनेशन कंट्रोलर को सौंपा. एग्जामिनेशन कंट्रोलर ने विद्यार्थियों को आश्वस्त किया है. कोर्स कंप्लीट होने के बाद ही उन्हें फीस जमा करनी होगी और परीक्षा शुल्क भी उसी दौरान लिया जाएगा. इसे लेकर विद्यार्थी चिंता न करें, उन पर कोई दबाव नहीं बनाया जाएगा.

रांची: आरयू के योगा विभाग के विद्यार्थियों को अब चिंता नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोर्स कंप्लीट होने के बाद ही नामांकन और परीक्षा शुल्क लेने की बात कही है. साथ ही योगा विभाग के विद्यार्थियों की परेशानियों को समझते हुए योगा विभाग के तमाम गतिविधि भी अब कोर्स पूरी होने के बाद ही संचालित करने का निर्णय लिया है. बता दें कि मामले को लेकर योगा विभाग के विद्यार्थियों ने शुक्रवार की दोपहर विभाग में प्रदर्शन भी किया था. विद्यार्थियों का आरोप था कि अब तक कोर्स कंप्लीट हुआ नहीं है और विभाग परीक्षा लेने को लेकर आतुर है.

ये भी पढ़ें: देश को मिले 333 जांबाज, झारखंड के भी 4 कैडेट्स


रांची विश्वविद्यालय के योगा विभाग के विद्यार्थियों को एग्जामिनेशन डिपार्टमेंट की तरफ से राहत दी गई है. विद्यार्थियों को अब कोर्स कंप्लीट होने के बाद ही अगले सेमेस्टर के लिए नामांकन और परीक्षा शुल्क देना होगा. पहले कहा जा रहा था कि विद्यार्थी जल्द से जल्द एग्जाम फीस भरें और नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू करवाएं .इसे लेकर विद्यार्थियों ने आरयू के योगा विभाग के समक्ष प्रदर्शन किया था और मामले को लेकर लिखित शिकायत भी वीसी समेत एग्जामिनेशन कंट्रोलर से की गई थी. बता दें कि शुक्रवार की दोपहर विश्वविद्यालय के योगा विभाग के विद्यार्थियों द्वारा विश्वविद्यालय प्रबंधन और योगा विभाग के पदाधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाया गया.

उस दौरान कहा गया था कि विद्यार्थियों पर फीस लेने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन दबाव बना रहा है. साथ ही एग्जाम को लेकर नो ड्यूज करवाने के लिए भी लगातार मैसेज भेजा जा रहा है. इस वजह से विद्यार्थी काफी तनाव में रह रहे हैं. इसी वजह से विद्यार्थियों ने शुक्रवार को एकजुट होकर इसके खिलाफ योगा विभाग में प्रदर्शन किया और मांग से संबंधित ज्ञापन भी वीसी समेत एग्जामिनेशन कंट्रोलर को सौंपा. एग्जामिनेशन कंट्रोलर ने विद्यार्थियों को आश्वस्त किया है. कोर्स कंप्लीट होने के बाद ही उन्हें फीस जमा करनी होगी और परीक्षा शुल्क भी उसी दौरान लिया जाएगा. इसे लेकर विद्यार्थी चिंता न करें, उन पर कोई दबाव नहीं बनाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.