रांचीः राजधानी में गुरुवार की देर रात एक बाप ने ही अपने बेटे को बुरी तरह से जख्मी कर दिया. मामूली बात कर हुई नाराजगी के बाद पिता ने बोतल को फोड़ कर उसे अपने ही बेटे के पेट मे घुसा दिया.
क्या है पूरा मामलाः रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के मुन्ना गली में मामूली बात पर हुए विवाद में एक बाप ने अपने ही बेटे को बोतल फोड़कर उसके पेट में घुसा दिया. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में घायल को रिम्स में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार हिंदपीढ़ी मुन्ना गली के रहने वाले मोहम्मद क्यूम और उनके पुत्र मोहम्मद आजम का सैनिक मार्केट के पास फ़ूड कोर्ट है. दोनों एक साथ वहीं काम करते हैं.
रमजान की वजह से उनकी दुकान बंद चल रही है. गुरुवार की शाम दोनों पिता-पुत्र के बीच रोजा खोलने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया, बात गाली-गलौज से शुरू हुई, जिसके बाद दोनों आपस मे भिड़ गए, हालांकि उस दौरान परिवार वालों ने उनका झगड़ा छुड़ा दिया, लेकिन रात के समय बाप बेटे में एक बार फिर झगड़ा शुरू हो गया. इसी बीच बात इतनी बढ़ गई कि दोनों में हाथापाई और मारपीट होने लगी. हालांकि परिवार के लोग बीच-बचाव भी कर रहे थे. इसी दौरान पिता क्यूम ने घर में रखे टोमेटो सॉस की बोतल फोड़कर अपने बेटे के पेट में घुसेड़ दिया. इस घटना को अंजाम देने के बाद पिता मौके से फरार हो गया. हो-हल्ला सुनकर पड़ोसी दौड़े. घायल अवस्था में जमीन पर पड़े आजम को स्थानीय लोग आनन-फानन में रिम्स ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है.
आरोपी पिता की तलाश में पुलिसः वहीं दूसरी तरफ हिंदपीढ़ी पुलिस आरोपी पिता की तलाश में जुटी हुई है. वो घटना के बाद से ही फरार है. उसके छुपने के संभावित ठिकानों पर पुलिस रेड कर रही है.