रांची: जिले के बुंडू अनुमंडल क्षेत्र के जिलिंगसरेंग और उसके आस-पास के गांव के किसान खरीफ फसल की तैयारी में लग गए हैं. किसान अपने खेतों की जुताई परंपरागत तरीके से हल बैल के साथ करने में जुटे हुए हैं. एक साथ पूरे इलाके के किसान खेतों की जुताई में लग जाते हैं. इलाके में सभी जगहों पर ट्रैक्टर की सुविधा नहीं है, जिसके कारण किसान अपने हल-बैल के अलावा जो उनके पास जो भी सुविधा होती है उससे खेतों की जुताई करते हैं. बुंडू अनुमंडल क्षेत्र में कई ऐसे खेत हैं, जिसमें ट्रैक्टर से जोत करना संभव नहीं है.
झारखंड समेत बुंडू अनुमंडल क्षेत्र में अच्छी बारिश हो रही है, जिससे किसानों में खासा उत्साह है. किसान खेतों की जुताई में लगे हुए हैं. इलाके में लगभग 80 प्रतिशत खेतों में धान की खेती की जाती है. समय से पहले अच्छी बारिश होने से किसान जून में ही खेतों का रुख कर रहे हैं.
इसे भी पढे़ं:- BAU में कृषि प्रसार कार्य योजना की हुई समीक्षा, केवीके के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान ने लिया हिस्सा
किसान हर दिन सुबह से ही हल-बैल और कुदाल लेकर खेतों की जुताई कर घास निकलने में लग जा रहे हैं, ताकि धान की पैदावार बेहतर हो सके. इस बार किसानों को धान की अच्छी पहल होने की उम्मीद भी है.