ETV Bharat / state

रांची: किसान सम्मान निधि हस्तांतरण कार्यक्रम का आयोजन, किसानों ने जताई खुशी - रांची में PM किसान सम्मान निधि हस्तांतरण कार्यक्रम का टेलीकास्ट

रांची में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सह किसान सम्मान निधि हस्तांतरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पीएम ने नौ करोड़ से अधिक किसान लाभार्थियों के खातों में 18,000 करोड़ की राशि ट्रांसफर की, जिससे किसानों में खुशी है.

farmer samman fund transfer program organized in jamshedpur
रांची में किसान सम्मान निधि हस्तांतरण कार्यक्रम का आयोजन
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 6:21 PM IST

रांची: भाजपा प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को भारत के पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सह किसान सम्मान निधि हस्तांतरण कार्यक्रम आयोजित की गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह शामिल हुए. साथ ही झारखंड के विभिन्न जिलों से से आए किसानों ने पीएं नरेंद्र मोदी का उद्बोधन का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन पर सुना.

देखें पूरी खबर

भाजपा ने दी सौगात

दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त जारी की है. पीएम ने नौ करोड़ से अधिक किसान लाभार्थियों के खातों में 18,000 करोड़ की राशि ट्रांसफर की. इसे लेकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती है. पीएम की ओर से किसानों को एक बड़ी सौगात दी गई है.

ये भी पढ़े- पैसे और सत्ता के बल पर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास कर रहे सीएम हेमंतः बाबूलाल मरांडी

किसानों के सपने पूरे होंगे

उन्होंने कहा कि किसानों के खाते में सीधे पैसे जाने से किसानों में खुशी की लहर है. पहले जहां बिचौलिया पैसा खा जाते थे. अब यह संभव नहीं है. प्रधानमंत्री ने कहा था कि जब वह सत्ता में आएंगे, तो वे किसानों के हित के लिए काम करेंगे और 2022 तक किसानों की आय दुगनी करेंगे. उसी उद्देश्य से किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है. इससे किसान अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं.

क्या है किसान का कहना

किसान देवेश ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से किसानों के हित के लिए ही नए कृषि कानून बनाए गए हैं. इसके माध्यम से फसल को कहीं भी स्वतंत्र रूप से बेचा जा सकता है, जो पहले नहीं होता था.प्रधानमंत्री की ओर से चलाए जा रहे योजना के तहत उन्हें सालाना पैसे खाते में मिलते हैं, जिसका वह इस्तेमाल खाद, बीज ,दवा की जरूरत को पूरा करने में करते हैं.

रांची: भाजपा प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को भारत के पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सह किसान सम्मान निधि हस्तांतरण कार्यक्रम आयोजित की गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह शामिल हुए. साथ ही झारखंड के विभिन्न जिलों से से आए किसानों ने पीएं नरेंद्र मोदी का उद्बोधन का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन पर सुना.

देखें पूरी खबर

भाजपा ने दी सौगात

दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त जारी की है. पीएम ने नौ करोड़ से अधिक किसान लाभार्थियों के खातों में 18,000 करोड़ की राशि ट्रांसफर की. इसे लेकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती है. पीएम की ओर से किसानों को एक बड़ी सौगात दी गई है.

ये भी पढ़े- पैसे और सत्ता के बल पर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास कर रहे सीएम हेमंतः बाबूलाल मरांडी

किसानों के सपने पूरे होंगे

उन्होंने कहा कि किसानों के खाते में सीधे पैसे जाने से किसानों में खुशी की लहर है. पहले जहां बिचौलिया पैसा खा जाते थे. अब यह संभव नहीं है. प्रधानमंत्री ने कहा था कि जब वह सत्ता में आएंगे, तो वे किसानों के हित के लिए काम करेंगे और 2022 तक किसानों की आय दुगनी करेंगे. उसी उद्देश्य से किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है. इससे किसान अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं.

क्या है किसान का कहना

किसान देवेश ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से किसानों के हित के लिए ही नए कृषि कानून बनाए गए हैं. इसके माध्यम से फसल को कहीं भी स्वतंत्र रूप से बेचा जा सकता है, जो पहले नहीं होता था.प्रधानमंत्री की ओर से चलाए जा रहे योजना के तहत उन्हें सालाना पैसे खाते में मिलते हैं, जिसका वह इस्तेमाल खाद, बीज ,दवा की जरूरत को पूरा करने में करते हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.