ETV Bharat / state

रांचीः किसान आत्महत्या मामला में विपक्ष का आरोप, असंवेदनशील है सरकार

रांची के चान्हो में किसान लखन महतो की मौत के बाद इस पर झारखंड की राजनीति गरमाने लगी है. बीजेपी ने इस घटना पर दुख जताया है. वहीं कांग्रेस ने इस घटना को लेकर सरकार पर किसानों के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप लगाया है. साथ ही इस मामले में प्रशासन की जांच पर सवाल उठाये हैं.

author img

By

Published : Jul 28, 2019, 5:36 PM IST

रांची सांसद संजय सेठ सह प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव

रांची: किसान लखन महतो की मौत पर सांसद संजय सेठ के दिए बयान पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है. पार्टी ने सांसद के इस बयान को गैर जिम्मेदाराना करार दिया है. कांग्रेस ने इस मामले में प्रशासनिक जांच पर सवाल उठाये हैं.

देखें पूरी खबर

दरअसल, किसान लखन महतो की मौत पर जिला प्रशासन ने दुर्घटना से हुई मौत की आशंका जताई है. जिला प्रशासन की जांच के लिहाज से किसान को नशे पान का शिकार बताया गया है. मनरेगा के तहत आधे से ज्यादा राशि भुगतान किए जाने की बात कही गई है. ऐसे में जब रांची सांसद संजय सेठ से किसान आत्महत्या पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस मामले की जांच कर रही है. वैसे आत्महत्या की घटना दुखद है.

रांची सांसद के इसी बयान को लेकर प्रदेश कांग्रेस उनपर लगातार वार किेए जा रही है. इस मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव का कहना है कि सांसद ऐसे बयान दे रहे हैं, जैसे कि यह कोई आम घटना है. जबकि राज्य के लिए यह एक गंभीर मसला है. इससे यह साफ पता चलता है कि किसान आत्महत्या मामले पर सरकार कितनी संवेदनशील है. तभी तो आनन-फानन में सही तरीके से जांच किए बिना ही किसान लखन महतो की मौत को जिला प्रशासन ने दुर्घटना करार दे दिया.

रांची: किसान लखन महतो की मौत पर सांसद संजय सेठ के दिए बयान पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है. पार्टी ने सांसद के इस बयान को गैर जिम्मेदाराना करार दिया है. कांग्रेस ने इस मामले में प्रशासनिक जांच पर सवाल उठाये हैं.

देखें पूरी खबर

दरअसल, किसान लखन महतो की मौत पर जिला प्रशासन ने दुर्घटना से हुई मौत की आशंका जताई है. जिला प्रशासन की जांच के लिहाज से किसान को नशे पान का शिकार बताया गया है. मनरेगा के तहत आधे से ज्यादा राशि भुगतान किए जाने की बात कही गई है. ऐसे में जब रांची सांसद संजय सेठ से किसान आत्महत्या पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस मामले की जांच कर रही है. वैसे आत्महत्या की घटना दुखद है.

रांची सांसद के इसी बयान को लेकर प्रदेश कांग्रेस उनपर लगातार वार किेए जा रही है. इस मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव का कहना है कि सांसद ऐसे बयान दे रहे हैं, जैसे कि यह कोई आम घटना है. जबकि राज्य के लिए यह एक गंभीर मसला है. इससे यह साफ पता चलता है कि किसान आत्महत्या मामले पर सरकार कितनी संवेदनशील है. तभी तो आनन-फानन में सही तरीके से जांच किए बिना ही किसान लखन महतो की मौत को जिला प्रशासन ने दुर्घटना करार दे दिया.

Intro:रांची.चान्हो के पतरातू में किसान लखन महतो के मौत मामले पर रांची सांसद संजय सेठ ने दुख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन द्वारा जांच किए जाने की बात कही है.तो दूसरी तरफ प्रदेश की कांग्रेस पार्टी ने सांसद के इस बयान को गैर जिम्मेदाराना बयान करार दिया.





Body:दरअसल किसान लखन महतो के मौत को जिला प्रशासन ने दुर्घटना के तहत मौत होने की आशंका जताई है. जिला प्रशासन की जांच के लिहाज से मृतक किसान को नशे पान का शिकार बताया गया है और मनरेगा के तहत आधे से ज्यादा राशि भुगतान किए जाने की बात कही है. ऐसे में रांची सांसद संजय सेठ से किसान आत्महत्या पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस मामले की जांच कर रही है और किसी के आत्महत्या की घटना दुखद है.


ऐसे में रांची सांसद के इस बयान को लेकर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि सांसद ऐसे बयान दे रहे हैं. जैसे कि यह कोई आम घटना है.जबकि राज्य के लिए यह एक गंभीर मसला है और किसानों के हित के लिए गंभीरता दिखाने की जरूरत है. लेकिन सरकार और यहां के जनप्रतिनिधि जिस तरह से बयानबाजी कर रहे हैं. इससे साफ पता चलता है कि किसान आत्महत्या मामले पर वह कितने संवेदनशील है और सरकार के अनुरूप ही प्रशासन भी काम कर रही है.जिसके तहत आनन-फानन में सही तरीके से जांच किए बिना ही किसान लखन महतो की मौत को जिला प्रशासन ने दुर्घटना करार दे दिया है.
Conclusion:उन्होंने कहा कि बीजेपी के द्वारा चान्हो में सरकारी योजनाओं के तहत राशि के भुगतान नहीं किए जाने के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और बीडीओ को हटाने की मांग की जा रही है.ऐसे में यह साफ हो गया है कि कर्ज की वजह से ही किसान लखन महतो ने आत्महत्या की है.लेकिन इस पर सरकार और प्रशासन लीपापोती कर रहा है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.