रांची: झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा 28 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इस मौके पर उनके सम्मान में राजभवन में रात्रि भोज का आयोजन किया गया. इससे पहले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
-
आज राज भवन में सेवानिवृत्त होने जा रहे माननीय मुख्य न्यायाधीश,झारखण्ड उच्च न्यायालय श्री संजय कुमार मिश्रा के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया गया।
— Governor of Jharkhand (@jhar_governor) December 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मुख्य न्यायाधीश ने बहुत ही अल्प समय में नवनिर्मित झारखण्ड उच्च न्यायालय में कार्यों को प्रारंभ किया, जिसे हमेशा याद किया जाएगा। pic.twitter.com/6e1vSo6Dej
">आज राज भवन में सेवानिवृत्त होने जा रहे माननीय मुख्य न्यायाधीश,झारखण्ड उच्च न्यायालय श्री संजय कुमार मिश्रा के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया गया।
— Governor of Jharkhand (@jhar_governor) December 27, 2023
मुख्य न्यायाधीश ने बहुत ही अल्प समय में नवनिर्मित झारखण्ड उच्च न्यायालय में कार्यों को प्रारंभ किया, जिसे हमेशा याद किया जाएगा। pic.twitter.com/6e1vSo6Dejआज राज भवन में सेवानिवृत्त होने जा रहे माननीय मुख्य न्यायाधीश,झारखण्ड उच्च न्यायालय श्री संजय कुमार मिश्रा के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया गया।
— Governor of Jharkhand (@jhar_governor) December 27, 2023
मुख्य न्यायाधीश ने बहुत ही अल्प समय में नवनिर्मित झारखण्ड उच्च न्यायालय में कार्यों को प्रारंभ किया, जिसे हमेशा याद किया जाएगा। pic.twitter.com/6e1vSo6Dej
राज्यपाल ने मुख्य न्यायाधीश संजय मिश्रा के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि हम कई योजना बनाते हैं लेकिन उसे धरातल पर उतारने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. मुख्य न्यायाधीश ने शपथ ग्रहण के बाद बहुत ही अल्प समय में नवनिर्मित झारखंड उच्च न्यायालय में कार्यों को प्रारंभ किया, जिसे हमेशा याद किया जाता रहेगा. किसी के द्वारा किए गए अच्छे कार्यों की सराहना निश्चित रूप से होनी चाहिए. इससे समाज भी अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित होता है.
राज्यपाल ने कहा कि झारखंड में ऐसे लोगों की संख्या काफी अधिक है, जो बहुत मुश्किल से न्यायालय पहुंच पाते हैं. विशेषकर ऐसे लोगों को शीघ्र न्याय मिल सके, इसके लिए हमें सचेत रहना होगा. मृदुभाषी संजय कुमार मिश्रा न्याय, निष्पक्षता और समानता के प्रति प्रतिबद्धता के लिए हमेशा याद किये जायेंगे. राज्यपाल ने उनके स्वस्थ व सुखमय जीवन की कामना की. इस अवसर पर झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीशगण, महाधिवक्ता, अपर महाधिवक्ता समेत कई वरीय अधिवक्ता भी उपस्थित थे.
आपको बता दें कि मुख्य न्यायाधीश संजय मिश्रा के सेवानिवृत होने पर न्यायाधीश चंद्रशेखर को कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है. पिछले शुक्रवार को झारखंड एडवोकेट एसोसिएशन की ओर से मुख्य न्यायाधीश के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन हुआ था. तब उन्होंने कहा था कि नवनिर्मित हाईकोर्ट भवन में कामकाज को शुरू करना मेरे लिए बड़ी चुनौती थी. उन्होंने कहा था कि अब जीवन का उद्देश्य ईश्वर की आराधना करना रहेगा.
ये भी पढ़ें-