ETV Bharat / state

झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय मिश्रा के रिटायरमेंट पर राजभवन में विदाई समारोह,  राज्यपाल ने कार्यों को सराहा - Chief Justice retired

Jharkhand High Court Chief Justice Sanjay Kumar Mishra retired. झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा के रिटायरमेंट पर राजभवन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया.  राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उनके कार्यों की सराहना की.

Jharkhand High Court Chief Justice Sanjay Kumar Mishra retired
Jharkhand High Court Chief Justice Sanjay Kumar Mishra retired
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 27, 2023, 10:42 PM IST

रांची: झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा 28 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इस मौके पर उनके सम्मान में राजभवन में रात्रि भोज का आयोजन किया गया. इससे पहले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

  • आज राज भवन में सेवानिवृत्त होने जा रहे माननीय मुख्य न्यायाधीश,झारखण्ड उच्च न्यायालय श्री संजय कुमार मिश्रा के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया गया।

    मुख्य न्यायाधीश ने बहुत ही अल्प समय में नवनिर्मित झारखण्ड उच्च न्यायालय में कार्यों को प्रारंभ किया, जिसे हमेशा याद किया जाएगा। pic.twitter.com/6e1vSo6Dej

    — Governor of Jharkhand (@jhar_governor) December 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राज्यपाल ने मुख्य न्यायाधीश संजय मिश्रा के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि हम कई योजना बनाते हैं लेकिन उसे धरातल पर उतारने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. मुख्य न्यायाधीश ने शपथ ग्रहण के बाद बहुत ही अल्प समय में नवनिर्मित झारखंड उच्च न्यायालय में कार्यों को प्रारंभ किया, जिसे हमेशा याद किया जाता रहेगा. किसी के द्वारा किए गए अच्छे कार्यों की सराहना निश्चित रूप से होनी चाहिए. इससे समाज भी अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित होता है.

राज्यपाल ने कहा कि झारखंड में ऐसे लोगों की संख्या काफी अधिक है, जो बहुत मुश्किल से न्यायालय पहुंच पाते हैं. विशेषकर ऐसे लोगों को शीघ्र न्याय मिल सके, इसके लिए हमें सचेत रहना होगा. मृदुभाषी संजय कुमार मिश्रा न्याय, निष्पक्षता और समानता के प्रति प्रतिबद्धता के लिए हमेशा याद किये जायेंगे. राज्यपाल ने उनके स्वस्थ व सुखमय जीवन की कामना की. इस अवसर पर झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीशगण, महाधिवक्ता, अपर महाधिवक्ता समेत कई वरीय अधिवक्ता भी उपस्थित थे.

आपको बता दें कि मुख्य न्यायाधीश संजय मिश्रा के सेवानिवृत होने पर न्यायाधीश चंद्रशेखर को कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है. पिछले शुक्रवार को झारखंड एडवोकेट एसोसिएशन की ओर से मुख्य न्यायाधीश के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन हुआ था. तब उन्होंने कहा था कि नवनिर्मित हाईकोर्ट भवन में कामकाज को शुरू करना मेरे लिए बड़ी चुनौती थी. उन्होंने कहा था कि अब जीवन का उद्देश्य ईश्वर की आराधना करना रहेगा.

ये भी पढ़ें-

बाल सुधार गृह में लगातार बढ़ रही बच्चों की संख्या, झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने जाहिर की चिंता

झारखंड हाईकोर्ट लीगल सर्विस कमेटी ने लगाया मेगा ब्लड डोनेशन कैंप, अधिवक्ता, कोर्ट कर्मी और सुरक्षाकर्मियों ने किया रक्तदान

सिविल कोर्ट को जब हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की तरह बराबरी का दर्जा देंगे तभी बदलेगी न्याय व्यवस्था: CJI

रांची: झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा 28 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इस मौके पर उनके सम्मान में राजभवन में रात्रि भोज का आयोजन किया गया. इससे पहले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

  • आज राज भवन में सेवानिवृत्त होने जा रहे माननीय मुख्य न्यायाधीश,झारखण्ड उच्च न्यायालय श्री संजय कुमार मिश्रा के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया गया।

    मुख्य न्यायाधीश ने बहुत ही अल्प समय में नवनिर्मित झारखण्ड उच्च न्यायालय में कार्यों को प्रारंभ किया, जिसे हमेशा याद किया जाएगा। pic.twitter.com/6e1vSo6Dej

    — Governor of Jharkhand (@jhar_governor) December 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राज्यपाल ने मुख्य न्यायाधीश संजय मिश्रा के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि हम कई योजना बनाते हैं लेकिन उसे धरातल पर उतारने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. मुख्य न्यायाधीश ने शपथ ग्रहण के बाद बहुत ही अल्प समय में नवनिर्मित झारखंड उच्च न्यायालय में कार्यों को प्रारंभ किया, जिसे हमेशा याद किया जाता रहेगा. किसी के द्वारा किए गए अच्छे कार्यों की सराहना निश्चित रूप से होनी चाहिए. इससे समाज भी अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित होता है.

राज्यपाल ने कहा कि झारखंड में ऐसे लोगों की संख्या काफी अधिक है, जो बहुत मुश्किल से न्यायालय पहुंच पाते हैं. विशेषकर ऐसे लोगों को शीघ्र न्याय मिल सके, इसके लिए हमें सचेत रहना होगा. मृदुभाषी संजय कुमार मिश्रा न्याय, निष्पक्षता और समानता के प्रति प्रतिबद्धता के लिए हमेशा याद किये जायेंगे. राज्यपाल ने उनके स्वस्थ व सुखमय जीवन की कामना की. इस अवसर पर झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीशगण, महाधिवक्ता, अपर महाधिवक्ता समेत कई वरीय अधिवक्ता भी उपस्थित थे.

आपको बता दें कि मुख्य न्यायाधीश संजय मिश्रा के सेवानिवृत होने पर न्यायाधीश चंद्रशेखर को कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है. पिछले शुक्रवार को झारखंड एडवोकेट एसोसिएशन की ओर से मुख्य न्यायाधीश के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन हुआ था. तब उन्होंने कहा था कि नवनिर्मित हाईकोर्ट भवन में कामकाज को शुरू करना मेरे लिए बड़ी चुनौती थी. उन्होंने कहा था कि अब जीवन का उद्देश्य ईश्वर की आराधना करना रहेगा.

ये भी पढ़ें-

बाल सुधार गृह में लगातार बढ़ रही बच्चों की संख्या, झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने जाहिर की चिंता

झारखंड हाईकोर्ट लीगल सर्विस कमेटी ने लगाया मेगा ब्लड डोनेशन कैंप, अधिवक्ता, कोर्ट कर्मी और सुरक्षाकर्मियों ने किया रक्तदान

सिविल कोर्ट को जब हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की तरह बराबरी का दर्जा देंगे तभी बदलेगी न्याय व्यवस्था: CJI

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.