रांचीः डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के वीसी एसएन मुंडा का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है. कार्यकाल समाप्त होने से एक दिन पहले यानी मंगलवार को भव्य तरीके से डॉ. एसएन मुंडा को विदाई दी गई. इस दौरान विश्वविद्यालय के 700 से अधिक विद्यार्थियों ने गुलाब फूल देकर वीसी को सम्मानित किया. झारखंड में पहली बार किसी विश्वविद्यालय के कुलपति को इस तरह की विदाई दी गई है.
यह भी पढ़ेंःजानिए किस महिला को मिला झारखंड की पहली महिला रजिस्ट्रार बनने का गौरव, किन लोगों ने दी बधाई
राज्यपाल रमेश बैस ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एसएम मुंडा से सेवानिवृत्त होने के बाद नये नये कुलपति को नियुक्त कर दिया है. विश्वविद्यालय के नये कुलपति दक्षिणी छोटानागपुर के आयुक्त डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी होंगे. राज्यपाल ने इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है.
विश्वविद्यालय में बेहतर हुआ काम
विश्वविद्यालय में एसएन मुंडा ने 3 साल से अधिक अपनी सेवा दी हैं. इनके तीन सालों के कार्यकाल में कई बेहतर काम हुए हैं. छात्र संघ चुनाव, शिक्षक संघ चुनाव या फिर कोरोना महामारी के दौरान ऑनलाइन परीक्षाओं का आयोजन और क्लास संचालन बेहतर तरीके से संचालन किया गया. यही वजह है कि वि विद्यार्थियों के बीच काफी लोकप्रिय हो गए.
शोध को बढ़ावा देने की जरूरत
कुलपति डॉ. एसएन मुंडा ने कहा कि विश्वविद्यालय में रिसर्च को बढ़ावा देने की जरूरत है. झारखंड पाकृतिक संपदा से संपन्न राज्य है, जहां शोध करने के लिए सैकड़ों विषय हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड की मिट्ठी, झारखंड के जंगलों में मिलने वाली जड़ी-बूटी पर शोध किया गया तो विधार्थियों के साथ साथ आमलोगों को भी काफी लाभ मिलेगा.