रांची: लगभग 9 महीने के बाद झारखंड के शिक्षा मंत्री कोरोना से जंग जीत कर अपने प्रदेश झारखंड लौटे हैं. वे पिछले 9 महीने से चेन्नई में अपना इलाज करा रहे थे. जहां उनके लंग्स ट्रांसप्लांट किए गए. झारखंड लौटने के बाद एयरपोर्ट पर शिक्षा मंत्री की एक झलक देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ जुटी थी.
ये भी पढ़ें- चार्टर्ड प्लेन से लौटे झारखंड के 'टाइगर', सीएम ने हाथ जोड़कर किया स्वागत
समर्थक मनाएंगे दूसरी दिवाली
उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे प्रशंसकों ने कहा आज का दिन हम झारखंड वासियों के लिए दूसरा दिवाली का दिन है. जिस प्रकार भगवान राम के वनवास से लौटने के बाद अयोध्या वासियों ने दीपावली मनाई थी उसी प्रकार हम अपने नेता के लौटने के बाद दूसरी दीपावली मनाएंगे.
सीएम हेमंत सोरेन ने किया स्वागत
जगन्नाथ महतो को एयरपोर्ट पर स्वागत करने एयरपोर्ट पर खुद सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे. उनके अलावा कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, कांग्रेस विधायक जय मंगल सिंह (अनूप सिंह), जेएमएम विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी महतो की आगवानी करने पहुंचे थे.
15 दिनों तक बरतेंगे एहतियात
जगरनाथ महतो के आप्त सचिव पवन मंडल ने बताया कि जनता के नेता उनके बीच आ गए हैं लेकिन एहतियात के तौर पर अगले 15 दिनों तक वह लोगों से मुलाकात नहीं करेंगे. डॉक्टरों की सलाह के अनुसार फिलहाल वह सुरक्षा का ध्यान रखेंगे लेकिन 15 दिनों के बाद फिर से वह अपने मंत्रालय को संभालने के लिए लोगों के बीच आ सकेंगे.
चेन्नई में हो रहा था इलाज
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो अक्टूबर 2020 में कोरोना से संक्रमित हो गए थे. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लगभग 9 महीने तक डॉक्टरों की निगरानी में रहने के बाद 14 जून को वे रांची पहुंचे.