रांचीः झारखंड की स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है. मंगलवार को मरीज को एंबुलेंस नहीं मिल पाई. इस पर मरीज को ठेले पर रिम्स लाना पड़ा. राजधानी के सुखदेव नगर के पास से परिजन ठेले पर अस्पताल लेकर पहुंचे.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस के आरोपों पर सासंद निशिकांत दुबे का पलटवार, लोकसभा में जमकर हुई बहस
मरीज के परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले एक हादसे में मरीज का पैर टूट गया था, जिसके बाद उसे मंगलवार को अत्यधिक तकलीफ होने लगी. इस पर बेहतर इलाज के लिए रिम्स लाना था. लेकिन एंबुलेंस नहीं मिलने पर मरीज को ठेले पर लेकर ही राजधानी के रिम्स अस्पताल आना पड़ा. मरीज को ठेले पर देखकर रिम्स में मौजूद मीडिया के लोगों ने जब उनसे यह पूछा कि आखिर क्या परेशानी हुई कि लाचार और परेशान मरीज को ठेले से अस्पताल लाना पड़ा तो मरीज के परिजनों ने बताया कि एंबुलेंस में अत्यधिक खर्च हो जाता है इसीलिए हम लोग अपने मरीज को ठेले पर लाने को विवश हो गए. इस मामले में प्रबंधन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.