ETV Bharat / state

नकली करेंसी के जरिये अफीम का धंधा करने वाले गिरोह का खुलासा, 5 लाख के नकली नोट बरामद - Jharkhand News

रांची पुलिस ने जाली नोट का कारोबार करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. गिरफ्तार जाली नोट के कारोबारी के पास से 5 लाख नकली करेंसी भी बरामद हुआ है.

fake currency Printing Gangs in Ranchi
fake currency Printing Gangs in Ranchi
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 9:34 PM IST

रांची: पुलिस ने जाली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान पुलिस को यह सफलता हाथ लगी हैं. हालांकि मौके से सरगना समेत तीन जाली नोट के कारोबारी फरार होने में कामयाब हो गए. पुलिस ने गिरफ्तार गिरोह के सदस्य चतरा निवासी मो. सोहराब के पास से पांच लाख तीन हजार रुपए नकली नोट बरामद किया है. पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी मिली है कि गिरोह नकली नोट छापने के बाद उससे अफीम के साथ साथ अन्य नशीली पदार्थ की खरीदारी करता है.

पूरे मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी ने बताया कि बीते 28 जून को रातू के चट्टी में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी बीच पुलिस की टीम ने एक चार पहिया वाहन को रूकने का इशारा किया. पुलिस को देखते ही चालक ने कार की रफ्तार तेज कर दी. पुलिस ने बैरिकेडिंग कर कार को रोका. कार में बैठे एक आरोपी रुपयों से भरे बैग लेकर भागने लगा. पुलिस के जवानों ने उसे खदेड़कर दबोच लिया. इसी दौरान तीन लोग कार से भाग निकले. तलाशी के दौरान पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के पास से रुपए बरामद किया. जांच के क्रम में पुलिस को पता चला कि नोट जाली हैं.

जाली नोट से पहले भी की है अफीम की खरीदारी: पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के नामों का भी खुलासा किया है. उसने बताया कि घटना के वक्त मो. सद्दाम उर्फ गोल्डन, फुजैल व उसका एक दोस्त था. वे लोग अफीम खरीदने के लिए खूंटी जा रहे थे. आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया कि जाली नोट के जरीए वे पहले भी खूंटी से अफीम की खरीदारी कर चुके हैं. आरोपी ने पुलिस को बताया कि अफीम से वे लोग ब्राउन शूगर भी बनाते हैं. ब्राउन शूगर से उन्हें अच्छी रकम मिल जाती है.

सरगना छापता है घर पर जाली नोट: ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरोह का सरगना चतरा का रहने वाला है. वह अपने घर पर भी जाली नोट की मशीन बैठाकर रखा है. वह अपने गुर्गों को जाली नोट देता है और उससे अफीम समेत अन्य नशीली पदार्थ की खरीदारी करवाता है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.

रांची: पुलिस ने जाली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान पुलिस को यह सफलता हाथ लगी हैं. हालांकि मौके से सरगना समेत तीन जाली नोट के कारोबारी फरार होने में कामयाब हो गए. पुलिस ने गिरफ्तार गिरोह के सदस्य चतरा निवासी मो. सोहराब के पास से पांच लाख तीन हजार रुपए नकली नोट बरामद किया है. पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी मिली है कि गिरोह नकली नोट छापने के बाद उससे अफीम के साथ साथ अन्य नशीली पदार्थ की खरीदारी करता है.

पूरे मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी ने बताया कि बीते 28 जून को रातू के चट्टी में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी बीच पुलिस की टीम ने एक चार पहिया वाहन को रूकने का इशारा किया. पुलिस को देखते ही चालक ने कार की रफ्तार तेज कर दी. पुलिस ने बैरिकेडिंग कर कार को रोका. कार में बैठे एक आरोपी रुपयों से भरे बैग लेकर भागने लगा. पुलिस के जवानों ने उसे खदेड़कर दबोच लिया. इसी दौरान तीन लोग कार से भाग निकले. तलाशी के दौरान पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के पास से रुपए बरामद किया. जांच के क्रम में पुलिस को पता चला कि नोट जाली हैं.

जाली नोट से पहले भी की है अफीम की खरीदारी: पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के नामों का भी खुलासा किया है. उसने बताया कि घटना के वक्त मो. सद्दाम उर्फ गोल्डन, फुजैल व उसका एक दोस्त था. वे लोग अफीम खरीदने के लिए खूंटी जा रहे थे. आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया कि जाली नोट के जरीए वे पहले भी खूंटी से अफीम की खरीदारी कर चुके हैं. आरोपी ने पुलिस को बताया कि अफीम से वे लोग ब्राउन शूगर भी बनाते हैं. ब्राउन शूगर से उन्हें अच्छी रकम मिल जाती है.

सरगना छापता है घर पर जाली नोट: ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरोह का सरगना चतरा का रहने वाला है. वह अपने घर पर भी जाली नोट की मशीन बैठाकर रखा है. वह अपने गुर्गों को जाली नोट देता है और उससे अफीम समेत अन्य नशीली पदार्थ की खरीदारी करवाता है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.