रांची: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे(Nishikant Dubey) की तरफ से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में फेसबुक (Facebook) और ट्विटर(Twitter) ने किनारा करने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है. मंगलवार को सब जज-1 की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई. फेसबुक और ट्विटर ने अपना नाम हटाने को लेकर मिसलेनियस फाइल किया है. बता दें कि आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निशिकांत दुबे के अलावा फेसबुक और ट्विटर को भी पार्टी बनाया है.
पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने फेसबुक और ट्विटर के विदेश स्टेट हेड क्वार्टर पर विधि एवं न्याय मंत्रालय के माध्यम से नोटिस भेजा था. कोर्ट ने ट्विटर कम्युनिकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और फेसबुक इंडिया ऑनलाइन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के मुख्यालय कैलिफॉर्निया और सैन फ्रांसिस्को को स्पीड पोस्ट और ई-मेल के माध्यम से नोटिस भेजा था. ट्विटर और फेसबुक ने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया था.
यह भी पढ़ें: हेमंत सोरेन मानहानि मामला: फेसबुक और ट्विटर को भेजा गया नोटिस, निशिकांत दुबे पर 100 करोड़ मानहानि का दावा
क्या है पूरा मामला ?
बता दें कि पिछले साल भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर गंभीर आरोप लगाए थे. इसको लेकर मुख्यमंत्री ने निशिकांत दुबे पर मानहानि का मुकदमा दायर किया था. सीएम ने इस मामले में फेसबुक और ट्विटर को भी पार्टी बनाया है. सीएम ने निशिकांत पर 100 करोड़ रुपए के मानहानि का दावा ठोका है.