ETV Bharat / state

रांचीः कोडरमा से लाया गया था विस्फोटकों का जखीरा, सप्लायर सहित दो भेजे गए जेल

राजधानी में पुलिस ने एक बंद घर से विस्फोटक बरामद किया थे. जिसमें शामिल आरोपियों, घर के मालिक और विस्फोटकों के सप्लायर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों की निशानदेही पर इससे जुड़े दूसरे लोगों को भी पुलिस तलाशने में जुटी है.

बरामद विस्फोटक
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 2:10 AM IST

रांचीः राजधानी के नगड़ी के बांदोटोली स्थित एक घर से विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया गया था. जिसमें पुलिस ने सप्लायर सहित दो आरोपियों को जेल भेज दिया है. आरोपी लोअर बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले अनवर खान उर्फ असफाक रिजवी है. वहीं, जिस मकान से विस्फोटक बरामद किए गए, उसका मालिक मांगू उरांव है.

देखें पूरी खबर

कोडरमा से लाया था विस्फोटक

पूछताछ में अनवर ने बताया कि एक महीने पहले कोडरमा के दुर्गा एक्सप्लोसिव से विस्फोटकर खरीदकर लाया गया था. जब्त किए गए जिलेटिन और डेटोनेटर में गोमिया प्राइवेट लिमिटेड लिखा है. मांगू के घर में रखा विस्फोटक एक महीने पहले ट्रक से लाकर डंप किया था. पूरा विस्फोटक 15 लाख रुपए का है. मामले में नगड़ी थाना प्रभारी संतोष कुमार पांडेय ने सूचक बनकर स्वयं प्राथमिकी दर्ज की है. इधर, पूछताछ में आरोपी अनवर ने अपने गिरोह से जुड़े कुछ लोगों के बारे में पुलिस को जानकारी दी है.

फिलहाल पुलिस संबंधित लोगों का पता लगाने में जुटी है. पुलिस की पूछताछ में अनवर अपना बयान कई बार बदलता रहा. बता दें कि अनवर खान के खिलाफ सात थानों में विस्फोटक अधिनियम में प्राथमिकी दर्ज है. रांची के टाटीसिलवे, लालपुर, सदर, चुटिया, मांडर, डेलीमार्केट व गुमला के सदर थाना में एफआइआर दर्ज है.

ये भी पढ़ें- फ्रेंडशिप डे पर राजधानी में दिखा युवाओं का उत्साह, गिफ्ट और चॉकलेट देकर एक-दूसरे को दी बधाई

बंद घर में जमा कर रखा था तबाही का सामान
पुलिस को गुप्ता सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर विस्फोटक जमा कर रखा गया है. बरामद विस्फोटकों में 37 कार्टन जिलेटिन, 25 कार्टन व सात बैग में डेटोनेटर और 10 बोरा यूरिया शामिल है. बरामद विस्फोटक राजधानी को दहलाने के लिए काफी था.

रांचीः राजधानी के नगड़ी के बांदोटोली स्थित एक घर से विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया गया था. जिसमें पुलिस ने सप्लायर सहित दो आरोपियों को जेल भेज दिया है. आरोपी लोअर बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले अनवर खान उर्फ असफाक रिजवी है. वहीं, जिस मकान से विस्फोटक बरामद किए गए, उसका मालिक मांगू उरांव है.

देखें पूरी खबर

कोडरमा से लाया था विस्फोटक

पूछताछ में अनवर ने बताया कि एक महीने पहले कोडरमा के दुर्गा एक्सप्लोसिव से विस्फोटकर खरीदकर लाया गया था. जब्त किए गए जिलेटिन और डेटोनेटर में गोमिया प्राइवेट लिमिटेड लिखा है. मांगू के घर में रखा विस्फोटक एक महीने पहले ट्रक से लाकर डंप किया था. पूरा विस्फोटक 15 लाख रुपए का है. मामले में नगड़ी थाना प्रभारी संतोष कुमार पांडेय ने सूचक बनकर स्वयं प्राथमिकी दर्ज की है. इधर, पूछताछ में आरोपी अनवर ने अपने गिरोह से जुड़े कुछ लोगों के बारे में पुलिस को जानकारी दी है.

फिलहाल पुलिस संबंधित लोगों का पता लगाने में जुटी है. पुलिस की पूछताछ में अनवर अपना बयान कई बार बदलता रहा. बता दें कि अनवर खान के खिलाफ सात थानों में विस्फोटक अधिनियम में प्राथमिकी दर्ज है. रांची के टाटीसिलवे, लालपुर, सदर, चुटिया, मांडर, डेलीमार्केट व गुमला के सदर थाना में एफआइआर दर्ज है.

ये भी पढ़ें- फ्रेंडशिप डे पर राजधानी में दिखा युवाओं का उत्साह, गिफ्ट और चॉकलेट देकर एक-दूसरे को दी बधाई

बंद घर में जमा कर रखा था तबाही का सामान
पुलिस को गुप्ता सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर विस्फोटक जमा कर रखा गया है. बरामद विस्फोटकों में 37 कार्टन जिलेटिन, 25 कार्टन व सात बैग में डेटोनेटर और 10 बोरा यूरिया शामिल है. बरामद विस्फोटक राजधानी को दहलाने के लिए काफी था.

Intro:रांची के नगड़ी के बांदो टोली स्थित एक मकान विस्फोटकों का जखीरा बरामदगी मामले में पुलिस ने सप्लायर सहित दो को जेल भेज दिया है। जेल भेजा गया आरोपी रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के नाजिर अली रोड चर्च रोड निवासी अनवर खान उर्फ असफाक रिजवी और मांगु उरांव है। मांगु उरांव मकान का मालिक है, जहां से विस्फोटक बरामद किए गए थे।

कोडरमा से लाया था विस्फोटक

पूछताछ में अनवर ने बताया है कि एक महीना पहले कोडरमा के दुर्गा एक्सप्लोसिव से विस्फोटकर खरीदकर लाया था। जब्त किए गए जिलेटिन और डेटोनेटर में गोमिया प्राइवेट लिमिटेड लिखा था। बांदो टोली स्थित मांगु के घर में रखा विस्फोटकों को एक महीने पहले ट्रक से लाकर डंप किया था। पूरा एक्सप्लोसिव 15 लाख रुपये का था। अब पुलिस एक्सप्लोसिव की अवैध तरीके से बिक्री के लिए जांच कर रही है। उसके मालिक से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। मामले में नगड़ी थाना प्रभारी संतोष कुमार पांडेय ने सूचक बनकर स्वयं प्राथमिकी दर्ज की है। इधर, अनवर ने अपने गिरोह से जुड़े लोगों के नाम की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस संबंधित लोगों का पता लगाने में जुटी है। पुलिस की पूछताछ में अनवर अपना बयान कई बार बदलता रहा। बता दें कि अनवर खान के खिलाफ सात थानों में विस्फोटक अधिनियम में प्राथमिकी दर्ज है। रांची के टाटीसिलवे, लालपुर, सदर, चुटिया, मांडर, डेलीमार्केट व गुमला जिले का सदर थाना में एफआइआर दर्ज है। 

बंद घर में जमा कर रखा था तबाही का सामान : 

नगड़ी के बांदो टोली स्थित एक बंद घर से विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया गया था। पुलिस को गुप्ता सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर विस्फोटक जमा कर रखा गया है। बरामद विस्फोटकों में 37 कार्टन जिलेटिन, 25 कार्टन व सात बैग में डेटोनेटर तथा 10 बोरा यूरिया शामिल हैं। बरामद विस्फोटक रांची को दहलाने के लिए काफी थी। इस घटना के मास्टरमाइंड अनवर खान को गिरफ्तार किया गया था। रविवार को घर मालिक मांगू उरांव को नगड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

Body:2Conclusion:3
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.