रांचीः राजधानी के नगड़ी के बांदोटोली स्थित एक घर से विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया गया था. जिसमें पुलिस ने सप्लायर सहित दो आरोपियों को जेल भेज दिया है. आरोपी लोअर बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले अनवर खान उर्फ असफाक रिजवी है. वहीं, जिस मकान से विस्फोटक बरामद किए गए, उसका मालिक मांगू उरांव है.
कोडरमा से लाया था विस्फोटक
पूछताछ में अनवर ने बताया कि एक महीने पहले कोडरमा के दुर्गा एक्सप्लोसिव से विस्फोटकर खरीदकर लाया गया था. जब्त किए गए जिलेटिन और डेटोनेटर में गोमिया प्राइवेट लिमिटेड लिखा है. मांगू के घर में रखा विस्फोटक एक महीने पहले ट्रक से लाकर डंप किया था. पूरा विस्फोटक 15 लाख रुपए का है. मामले में नगड़ी थाना प्रभारी संतोष कुमार पांडेय ने सूचक बनकर स्वयं प्राथमिकी दर्ज की है. इधर, पूछताछ में आरोपी अनवर ने अपने गिरोह से जुड़े कुछ लोगों के बारे में पुलिस को जानकारी दी है.
फिलहाल पुलिस संबंधित लोगों का पता लगाने में जुटी है. पुलिस की पूछताछ में अनवर अपना बयान कई बार बदलता रहा. बता दें कि अनवर खान के खिलाफ सात थानों में विस्फोटक अधिनियम में प्राथमिकी दर्ज है. रांची के टाटीसिलवे, लालपुर, सदर, चुटिया, मांडर, डेलीमार्केट व गुमला के सदर थाना में एफआइआर दर्ज है.
ये भी पढ़ें- फ्रेंडशिप डे पर राजधानी में दिखा युवाओं का उत्साह, गिफ्ट और चॉकलेट देकर एक-दूसरे को दी बधाई
बंद घर में जमा कर रखा था तबाही का सामान
पुलिस को गुप्ता सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर विस्फोटक जमा कर रखा गया है. बरामद विस्फोटकों में 37 कार्टन जिलेटिन, 25 कार्टन व सात बैग में डेटोनेटर और 10 बोरा यूरिया शामिल है. बरामद विस्फोटक राजधानी को दहलाने के लिए काफी था.