ETV Bharat / state

हाई कोर्ट की उपलब्धियों की लगी प्रदर्शनी, न्यायिक सेवाओं के प्रति लोगों को किया जागरूक

author img

By

Published : Nov 12, 2021, 3:03 PM IST

Updated : Nov 12, 2021, 4:35 PM IST

रांचीः झारखंड हाईकोर्ट एवं झारखंड स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी (झालसा) के तत्वाधान में स्टेट लेवल लीगल सर्विसेज एवं आर्ट एक्सबिशन(Exhibition of achievements of Jharkhand High Court ) का आयोजन किया गया.

Exhibition of achievements of Jharkhand High Court
हाई कोर्ट की उपलब्धियों की लगी प्रदर्शनी

रांचीः झारखंड हाईकोर्ट एवं झारखंड स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी (झालसा) की ओर से स्टेट लेवल लीगल सर्विसेज एवं आर्ट एग्जीबिशन (Exhibition of achievements of Jharkhand High Court ) का आयोजन किया गया. इसका मकसद आम लोगों को सामान्य कानूनों उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है. इसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि झारखंड हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद ने किया.

ये भी पढ़ें-राशिद अल्वी ने दिया विवादित बयान, राम भक्तों को बताया राक्षस

छात्र-छात्राओं ने लगाई पेंटिंग प्रदर्शनी

हाईकोर्ट लीगल सर्विस कमिटी के सदस्य, वरीय अधिवक्ताओं, न्यायिक अधिकारियों की मौजूदगी में एग्जीबिशन (Exhibition of achievements of Jharkhand High Court ) का उद्घाटन किया गया. इसमें मौलिक अधिकारों एवं न्यायिक सेवाओं से जुड़ी जानकारियां प्रदर्शित की गईं. कई स्कूली बच्चों ने इन सब मामलों को लेकर पेंटिंग प्रदर्शनी भी लगाई.

देखें पूरी खबर

नालसा की कवायद

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद ने कहा नालसा की अगुवाई में झालसा लोगों तक न्यायिक सेवा पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है, उसी तत्वावधान में यह कार्यक्रम है, ताकि लोग न्यायिक प्रक्रियाओं को लेकर जागरूक हों. न्यायमूर्ति प्रसाद ने कहा कि इस मसले को लेकर नालसा ने विज्ञान हॉल दिल्ली से 2 अक्टूबर को पैन इंडिया प्रोग्राम शुरू किया था. यह प्रोग्राम 14 नवंबर तक चलेगा.

हर गांव तक न्याय पहुंचाने की कोशिश

न्यायमूर्ति प्रसाद ने कहा कि आम जनों तक सरकार की ओर से चलाई जा रहीं योजनाओं और कानूनी सहायता को किस तरीके से पहुंचाया जाए. इसको लेकर अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया जा रहा है. इसका उद्देश्य हर गांव तक इस कार्यक्रम के माध्यम से कानूनी सहायता और जानकारी पहुंचाना है.

झारखंड की न्यायिक यात्रा का प्रदर्शन

प्रदर्शनी में झारखंड हाई कोर्ट, झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, झारखंड उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति एवं न्यायिक अकादमी झारखंड की आज तक की यात्रा को दिखाया गया है. सभी की उपलब्धियों की प्रदर्शनी प्रदर्शित की गई है. साथ ही बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा रांची, संप्रेषण गृह रांची, यूनिसेफ रांची एल्डर लाइन चाइल्डलाइन रांची एवं अन्य NGOs द्वारा भी अपनी-अपनी उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया.

रांचीः झारखंड हाईकोर्ट एवं झारखंड स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी (झालसा) की ओर से स्टेट लेवल लीगल सर्विसेज एवं आर्ट एग्जीबिशन (Exhibition of achievements of Jharkhand High Court ) का आयोजन किया गया. इसका मकसद आम लोगों को सामान्य कानूनों उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है. इसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि झारखंड हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद ने किया.

ये भी पढ़ें-राशिद अल्वी ने दिया विवादित बयान, राम भक्तों को बताया राक्षस

छात्र-छात्राओं ने लगाई पेंटिंग प्रदर्शनी

हाईकोर्ट लीगल सर्विस कमिटी के सदस्य, वरीय अधिवक्ताओं, न्यायिक अधिकारियों की मौजूदगी में एग्जीबिशन (Exhibition of achievements of Jharkhand High Court ) का उद्घाटन किया गया. इसमें मौलिक अधिकारों एवं न्यायिक सेवाओं से जुड़ी जानकारियां प्रदर्शित की गईं. कई स्कूली बच्चों ने इन सब मामलों को लेकर पेंटिंग प्रदर्शनी भी लगाई.

देखें पूरी खबर

नालसा की कवायद

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद ने कहा नालसा की अगुवाई में झालसा लोगों तक न्यायिक सेवा पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है, उसी तत्वावधान में यह कार्यक्रम है, ताकि लोग न्यायिक प्रक्रियाओं को लेकर जागरूक हों. न्यायमूर्ति प्रसाद ने कहा कि इस मसले को लेकर नालसा ने विज्ञान हॉल दिल्ली से 2 अक्टूबर को पैन इंडिया प्रोग्राम शुरू किया था. यह प्रोग्राम 14 नवंबर तक चलेगा.

हर गांव तक न्याय पहुंचाने की कोशिश

न्यायमूर्ति प्रसाद ने कहा कि आम जनों तक सरकार की ओर से चलाई जा रहीं योजनाओं और कानूनी सहायता को किस तरीके से पहुंचाया जाए. इसको लेकर अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया जा रहा है. इसका उद्देश्य हर गांव तक इस कार्यक्रम के माध्यम से कानूनी सहायता और जानकारी पहुंचाना है.

झारखंड की न्यायिक यात्रा का प्रदर्शन

प्रदर्शनी में झारखंड हाई कोर्ट, झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, झारखंड उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति एवं न्यायिक अकादमी झारखंड की आज तक की यात्रा को दिखाया गया है. सभी की उपलब्धियों की प्रदर्शनी प्रदर्शित की गई है. साथ ही बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा रांची, संप्रेषण गृह रांची, यूनिसेफ रांची एल्डर लाइन चाइल्डलाइन रांची एवं अन्य NGOs द्वारा भी अपनी-अपनी उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया.

Last Updated : Nov 12, 2021, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.