रांची: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण लंबे समय से बंद रांची के एग्जीक्यूटिव कोर्ट 9 जुन से खुल गया है, लेकिन एग्जीक्यूटिव कोर्ट में गिनती भर लोग ही पहुंचे. सिविल कोर्ट से जुड़े छोटे-मोटे मामले की सुनवाई एसडीओ और डीसी कोर्ट में ही होती है और लॉकडाउन के दौरान यह प्रक्रिया लंबे समय से रुकी हुई थी, लेकिन अनलॉक वन में एसडीओ कोर्ट में मुकदमे की सुनवाई रेगुलर बेसिस में शुरू कर दी गई है.
एसडीओ कोर्ट में मामले की सुनवाई के लिए अधिवक्ताओं को सरकारी एडवाइजरी और गाइडलाइन का पूरा पालन करने का निर्देश दिया है, साथ ही पक्षकारों को कोर्ट में सुनवाई के दौरान प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई है.
इसे भी पढे़ं:- हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की पहल पर बेड़ियों से मुक्त हुआ मानसिक रोगी, रिनपास में करवाया गया भर्ती
एसडीओ कोर्ट में धारा 144 जमीन संबंधित और शिविर मेंटर की सुनवाई होती है, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण यह कोर्ट लंबे समय से बंद था, जिसके कारण कई मामले लंबित पड़े हुए थे, जिसके मद्देनजर 9 मई से रेगुलर बेसिस में कोर्ट को सुचारू कर दिया गया है.