रांची: झारखंड विकास मोर्चा सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी लंबे समय के बाद रांची लौटे हैं, ऐसे में लगातार चर्चा है कि 17 फरवरी को पार्टी का बीजेपी में विलय हो जाएगा. इसको लेकर सोमवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा है कि अभी वह कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं. 11 फरवरी को केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक है, उसमें जो निर्णय आएगा उसे बताया जाएगा.
ये भी देखें- ईनाडु-रामोजी ग्रुप ने केरल बाढ़ पीड़ितों को सौंपी 121 घरों की चाबी
वहीं, देश के गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि उनका 35 साल का राजनीतिक और सामाजिक जीवन रहा है और वह देश प्रदेश घूमते रहे हैं. ऐसे में उनका संबंध कई लोगों से है. ऐसे में वह देश प्रदेश की राजनीति को लेकर लोगों से मिलते रहते हैं.
ये भी देखें- टारगेट पर जमीन और शराब माफिया, चिन्हित कर किए जाएंगे तड़ीपार
वहीं, जेवीएम पार्टी से निष्कासित विधायक बंधु तिर्की और प्रदीप यादव के विरोध किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि दोनों विधायकों को अपनी ओर से और पार्टी की ओर से स्वतंत्र कर दिया गया है. अब दोनों जहां चाहे वहां जा सकते हैं और जो चाहे वह बोल सकते हैं. उन्होंने दोनों को शुभकामना देते हुए कहा कि दोनों प्रदेश के सीनियर और जुझारू लीडर हैं. वैचारिक तौर पर थोड़ा मतभेद होता है, इसलिए दोनों को आजाद कर दिया गया है.
वहीं, सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस की तरफ से बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधने के सवाल पर कहा कि लोकतंत्र में एक विचारधारा नहीं हो सकती. यही नेचर और लोकतंत्र की खूबसूरती है, इसलिए जो लोग उनके बारे में बोलते हैं. उससे वह सीखने की कोशिश करते हैं, उन्होंने कहा कि उनके बारे में जो भी आलोचना करते हैं, उनका वह स्वागत करते हैं.