रांचीः अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2022) को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. कोरोना के कारण पिछले 2 वर्ष से यह पर्व फीका था मगर इस बार बाजार में रौनक देखकर लग रहा है कि लोग इस त्योहार को अच्छे ढंग से मनाने की तैयारी में हैं. हिन्दू पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है. इस वर्ष 3 मई यानी मंगलवार को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें- अक्षय तृतीया पर बन रहे दो शुभ योग, नई शुरुआत के लिए खास है यह दिन
अक्षय तृतीया को मांगलिक कार्य और खरीददारी के लिए काफी शुभ माना जाता है. तपोवन मंदिर के मुख्य पुजारी महंत ओमप्रकाश शरण की मानें तो अक्षय तृतीया के दिन मान्यता यह है कि दान के अलावा जो भी जमीन जायदाद या सोना लोग खरीदते हैं, उनका क्षय नहीं होता है. इस दिन की गयी खरीदारी से घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है साथ ही परिवार में संपन्नता बढ़ती है. रांची में अक्षय तृतीया को लेकर सर्राफा बाजार में रौनक देखी जा रही है.
खरीददारी के लिए शुभ मुहूर्तः अक्षय तृतीया के मौके पर मंगलवार को दिन के 12 बजकर 18 मिनट से 1 बजकर 58 मिनट सर्वाधिक शुभ समय है. तपोवन मंदिर के मुख्य पुजारी महंत ओमप्रकाश शरण के अनुसार यह समय सर्वाथ सिद्धियोग है, इसलिए इस समय खरीददारी सबसे अच्छा समय है. हालांकि इसके बाद भी दिनभर लोग अक्षय तृतीया के मौके पर खरीददारी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर लोग जमीन की रजिष्ट्री और सोना सर्वाधिक रुप से खरीदते हैं. दिपावली की तरह ही इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इस दिन धरती पूजन के साथ ही दान पुण्य करने की प्राचीन परंपरा है. इसी दिन किसान मां अन्नपूर्णा यानी पृथ्वी का पूजन अर्चना करते हैं. पुराणों के अनुसार महर्षि परशुराम का भी अवतरण अक्षय तृतीया को ही हुआ था.
अक्षय तृतीया को लेकर सर्राफा बाजार में रौनकः अक्षय तृतीया को लेकर आभूषण की दुकानों में अभी से ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. मंगलवार को अक्षय तृतीया में सोने की खरीदारी करने के लिए अभी से ऑर्डर बुक किए जा रहे हैं. राजधानी का मेनरोड हो या लालपुर या सिंहमोड़ का इलाका, सभी जगह ज्वेलरी दुकानों में लोगों की भीड़ है. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई दुकानदार जीरो मेकिंग कॉस्ट ऑफर दे रहे हैं.
राजधानी के चर्चरोड कॉम्पलेक्स स्थित आभूषण व्यवसायी सुशील कुमार गुप्ता को उम्मीद है कि दो वर्ष से कोरोना के कारण अक्षय तृतीया का बाजार फीका रहने के बाद इस बार अच्छा बिजनेस देगा. सोना चांदी विक्रेता संघ के उपाध्यक्ष संतोष कुमार सोनी ने ग्राहकों को जीरो मेकिंग कॉस्ट ऑफर के झांसे में नहीं आने की सलाह दी है. उन्होंने आभूषण व्यवसायियों से भी अपील की है कि मेकिंग कॉस्ट के नाम पर मनमाना और धोखे से पैसा नहीं लें.