रांची: 9 अक्टूबर को राजधानी रांची के जेएससीए मैदान (JSCA Ground Ranchi) में आयोजित हो रहे मैच को देखने आए लोगों ने पार्किंग को लेकर आपत्ति जाहिर की है. लोगों ने कहा कि भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका ओडीआई मैच 2022 (India vs South Africa ODI Match 2022) देखने के लिए आए अधिकतर लोग ऐसे हैं जो मध्यमवर्गीय परिवारों से तालुक रखते हैं और उनके लिए मोटरसाइकिल पार्किंग के लिए 150 रुपये और कार पार्किंग के लिए 400 रुपये शुल्क रखना बहुत ही ज्यादा है. उधर, एचईसी अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने तो पार्किंग फीस ही नहीं तय की, तब सवाल उठ रहा है कि वाहन पार्किंग चार्ज की वसूली कैसे हो रही है. यह भी सवाल उठ रहा है राजधानी से हुक्मरानों की नाक के नीचे ठेकेदार को लूट की छूट किसने दे रखी है.
ये भी पढ़ें-IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, शाहबाज अहमद का डेब्यू
पार्किंग शुल्क पर एतराज जताते हुए मैच देखने आए श्रीकांत कुमार ने बताया कि एक तो मैच देखने के लिए लोगों को मोटी रकम चुकानी पड़ रही है, उसके बाद जो लोग दूर-दराज से अपने वाहन से आए हैं, उन्हें वाहन पार्किंग के लिए भी मोटी रकम चुकानी पड़ रही है जो कि सरासर गलत है. ऐसे लोगों का कहना है कि मोटरसाइकिल पार्किंग के लिए 15 से 25 रुपये चार्ज होने चाहिए तो वहीं कार पार्किंग के लिए 150 से 200 रुपये ठेकेदार को चार्ज करना चाहिए. लोगों का कहना था कि जिस तरह से मनमाना पैसा ठेकेदारों द्वारा वसूला जा रहा है इससे तो यही प्रतीत हो रहा है कि ठेकेदार मैच देखने आए दर्शकों से अवैध वसूली कर रहे हैं.