रांची: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंकीपॉक्स को लेकर सभी राज्यों को अलर्ट कर दिया है. इस बीमारी से निपटने के लिए तैयारियां भी तेज कर दी गईं हैं. हालांकि चिकित्सकों का कहना है कि यह बीमारी 80 के दशक में होने वाले स्मालपॉक्स की तरह ही है. डॉक्टर ने कहा कि 55 साल से ज्यादा आयु वर्ग के लोगों को मंकीपॉक्स का खतरा नहीं है, क्योंकि इस उम्र के लोगों ने 80 के दशक में स्मालपॉक्स का टीका लिया है. इसके अलावा चिकित्सकों का कहना है कि शरीर पर हर चकत्ता या छाला मंकीपॉक्स नहीं है.
ये भी पढ़ें-अफ्रीकी देश के युवक में मंकीपॉक्स नहीं, चिकनपॉक्स की पुष्टि : कर्नाटक स्वास्थ्य मंत्री
रिम्स के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बी कुमार का कहना है कि वर्ष 1979 में स्मालपॉक्स का आखिरी केस मिला था, जिसके बाद वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन(WHO) ने यह मान लिया कि पूरी दुनिया से स्मालपॉक्स का खात्मा हो गया है, जिसके बाद इसके टीके का उपयोग पूरी तरह बंद कर दिया गया. रिम्स के मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. संजय सिंह बताते हैं कि मंकीपॉक्स और स्माल पॉक्स के लक्षण एक जैसे हैं, लेकिन जिन्होंने भी 80 के दशक में स्मालपॉक्स का टीका लिया है उन्हें मंकीपॉक्स का खतरा नहीं है.
ये भी पढ़ें- मंकीपॉक्स क्या है, जो यूरोप और अमेरिका में फैल रहा है
गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के बीच लोगों को मंकीपॉक्स जैसे वायरस के लिए वैक्सीन और दवा की जरूरत है लेकिन जब तक दवा और वैक्सीन पूर्णरूपेण से नहीं बन जाती है तब तक लोगों को इस महामारी से बचने की जरूरत होगी.
मंकीपॉक्स के लक्षण
- बुखार
- ठंड लगना
- सिर दर्द
- मांसपेशियों में दर्द
- थकान
- सूजी हुई लसीका ग्रंथियां
यह भी जानेंः चिकित्सकों का कहना है कि मंकीपॉक्स में बुखार आदि लक्षणों के साथ 1 से 3 दिनों के बाद त्वचा पर दाने हो जाते हैं और ये दाने अक्सर चेहरे से दिखाई देने शुरू होते हैं और फिर हाथों की हथेलियों, तलवों पर नजर आते हैं. मंकीपॉक्स में दाने शरीर के अन्य हिस्सों पर भी फैल सकते हैं. दाने सपाट, लाल धब्बों के रूप में शुरू हो सकते हैं, जो बाद में फफोलों में बदल जाते हैं और इसमें मवाद भर जाता है. हालांकि कुछ दिनों बाद ये ठीक होने लगता है. मंकीपॉक्स के लक्षण काफी हद तक स्मालपॉक्स से मिलते जुलते हैं. लेकिन स्मालपॉक्स मंकीपॉक्स से गंभीर बीमारी है.
स्मालपॉक्स (चेचक) के लक्षण
- बुखार
- बेचैनी
- सिरदर्द
- गंभीर थकान
- पीठ दर्द
- उल्टी
चिकित्सकों का कहना है कि स्मालपॉक्स और मंकीपॉक्स के लक्षण काफी हद तक एक जैसे हैं, इसलिए पहचान मुश्किल है. ऐसी स्थिति में डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए. चिकित्सकों का कहना है कि चेचक की कोई दवा नहीं है, इसका टीका होता है और आमतौर पर संक्रमित होने के 10 से 14 दिन बाद इसके लक्षण दिखाई देते हैं. वहीं 7 से 17 दिनों के बाद व्यक्ति इस संक्रमण से रिकवर करना शुरू कर सकता है और दूसरे लोगों को संक्रमित नहीं करता है.