रांची: संविधान दिवस के मौके पर आज सूचना भवन परिसर में भारत के संविधान की उद्देशिका को लेकर शपथ समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विभाग के सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को भारत के संविधान के प्रति समर्पित रहने की शपथ दिलाई गयी.
इस मौके पर भारत के संविधान की उद्देशिका में उद्रृत शपथ को पढा गया तथा जीवन में भारत के संविधान को आत्मार्पित करने की शपथ दिलाई गयी. इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मनोज कुमार, सयुंक्त सचिव, शालिनी वर्मा, उप निदेशक, विजय कुमार, उप निदेशक, रामेश्वर ग्यांगी अवर सचिव और अमरेश कुमार, कवर सचिव सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.
पाकुड़ में भी सभा
पाकुड में भी संविधान दिवस पर सरकारी कार्यालयों, व्यवहार न्यायालय, पुलिस लाइन एवं जिले के सभी थानों में सभा का आयोजन किया गया. न्यायालय में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने न्यायिक अधिकारियों कर्मियों को संविधान की रक्षा करने की शपथ दिलायी तो थानों में थानेदारों एवं पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों ने संविधान की रक्षा करने संविधान में निहित प्रावधानों का अनुपालन करने का संकल्प दोहराया और संवैधानिक मूल्यों की महत्ता पर चर्चा भी की गयी. मौके पर मुख्यालय डीएसपी बीएन प्रसाद ने कहा कि हम सभी ने संविधान की रक्षा के लिए शपथ लिया और आगे कार्यशैली में अनुपालन करने का काम करेंगे.
संविधान सभा में थे पलामू के दो लोग
भारत के संविधान निर्माण करने वाली सभा का गठन जब 1946 में हुआ तो उस दौरान पलामू इकलौता प्रान्त था जंहा एक प्रांत के दो सदस्य सभा में शामिल थे. पूरा भारत संविधान दिवस मना रहा है. संविधान के निर्माण में पलामू का भी अहम योगदान रहा. संविधान सभा मे पलामू के अमियो घोष, यदुवंश सहाय शामिल हुए थे.
पलामू में संविधान की शपथ
पलामू में गुरुवार को संविधान दिवस पर सभी सरकारी कार्यालयों में शपथ का आयोजन किया गया. समाहरणालय में डीसी शशि रंजन के नेतृत्व सभी सरकारी कर्मी और पदाधिकारी को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलवाई गई. पलामू पुलिस लाइन में एसपी संजीव कुमार और पुलिस कार्यालय में एसडीपीओ सुरजीत कुमार के नेतृत्व में शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ. इसी तरह जिले के सभी प्रखण्ड, अंचल कार्यालय और थाना में संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलवाई गई.
जमशेदपुर में भी कार्यक्रम
संविधान दिवस के अवसर पर पूर्वी सिंहभूम जिले के सरकारी कार्यालयों में संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई. जिला सभागार, जमशेदपुर में उपायुक्त सूरज कुमार ने प्रस्तावना का पाठ किया जिसे उपस्थित सदस्यों ने दोहराया और संविधान में निहित मार्ग पर चलने की शपथ ली. इस अवसर पर उपायुक्त ने सभागार में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा संविधान समस्त कानूनों का मातृत्व कानून है तथा पूरे संविधान का निचोड़ प्रस्तावना में निहित है.