बेड़ाे, रांचीः झारखंड की राजधानी रांची के एक बुजुर्ग को तीन बेटियों की शादी करनी है और हाथ खाली हैं. अब तो वेतन भी बंद है तो गुजारा ही मुश्किल है... फिर शादी की सोचना दूर की बात है. ऐसा भी नहीं है कि उनके पास कुछ है ही नहीं, लेकिन जो है अफसरों की मुट्ठी में फंसा है. इसी के लिए पेट काटकर पीएफ के रूप में जमा की गई अपनी ही गाढ़ी कमाई को पाने के लिए बुजुर्ग को आठ माह से एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर भटकना पड़ रहा है. मुख्य महाप्रबंधक उत्तरी कर्णपुरा क्षेत्र डकरा एवं क्षेत्रीय आयुक्त कोयला खान भविष्य निधि तक को पत्र लिखा है, लेकिन कुछ नहीं हुआ. कुछ होता भी क्यों, अफसरों की सेहत पर तो इससे फर्क नहीं पड़ता. हालत यह है कि अब उनकी हिम्मत भी टूटने लगी है. बुजुर्ग ने आखिरी बार सीएम हेमंत सोरेन को पत्र भेजकर उनसे मदद की गुहार लगाई है. साथ ही मीडिया के माध्यम से कहा कि, अब मदद नहीं मिली तो जान दे देंगे.
ये भी पढ़ें-7 जुलाई तक पेंशन से जुड़े आवेदनों को करे स्वीकृत, DC ने बीडीओ-सीओ से मांगा स्पष्टीकरण
रांची जिले के बेड़ो प्रखंड के खुखरा गांव निवासी सेवानिवृत्त सीसीएलकर्मी हलधर सिंह को आठ माह बाद भी पीएफ और पेंशन की रुपये नहीं मिले हैं. इससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हलधर सिंह ने बताया कि वे सेंट्रल कोल फील्ड, एनके एरिया पुरनाडीह परियोजना से जनरल मजदूर के पद से 31 अक्टूबर 2020 को सेवानिवृत्त हुए थे. सेवानिवृत्त होने के आठ माह बाद भी उन्हें उनके पीएफ और पेंशन की पैसा नहीं मिला है. उन्होंने इससे पहले मुख्य महाप्रबंधक उत्तरी कर्णपुरा क्षेत्र डकरा एवं क्षेत्रीय आयुक्त कोयला खान भविष्य निधि तक को पत्र लिखा है. लेकिन उसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. इधर, हलधर सिंह ने आरोप लगाया कि इसके लिए पीएफ कार्यालय के कर्मचारी को 20 हजार रुपये भी दिए, लेकिन काम नहीं किया.
मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
हलधर सिंह बताते हैं कि उनके तीन बेटी 24 वर्षीय लक्ष्मी कुमारी, 22 वर्षीय प्रियंका कुमारी,16 वर्षीय जानकी सिंह और एक बेटा 19 वर्षीय संपत्ति सिंह हैं. सभी ग्रेजुएट हैं और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. बेटियों की शादी करनी है, लेकिन उनके रुपये नहीं मिल रहे. इधर हलधर सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 23 जून 2021 को पत्र लिखकर पीएफ और पेंशन के रुपये का भुगतान कराने की मांग की है.पीएफ और पेंशन के रुपये नहीं मिलने पर आत्महत्या करने की धमकी दी है.