ETV Bharat / state

झारखंड के इंटर-मैट्रिक की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 28 से, 15 दिन में पूरा करना है टारगेट - इंटर-मैट्रिक की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से इंटर-मैट्रिक की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 28 मई से शुरू हो रहा है. इसे लेकर रांची समेत राज्य के तमाम उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की गई है.

झारखंड के इंटर-मैट्रिक की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
Evaluation of answer sheets of inter-matriculation examinations of Jharkhand
author img

By

Published : May 27, 2020, 5:32 PM IST

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली गई इंटर-मैट्रिक की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 28 मई से शुरू हो रहा है. सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रोजाना मूल्यांकन का काम किया जाएगा. इसे लेकर रांची समेत राज्य के तमाम उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की गई है. सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए तमाम परीक्षा केंद्रों पर परीक्षकों को बैठने की व्यवस्था की गई है. कोविड-19 के तहत जारी किए गए गाइडलाइन को भी तमाम केंद्रों पर पालन किया जाएगा. रांची के 13 परीक्षा केंद्रों पर मूल्यांकन का काम होगा.

देखें पूरी खबर

गाइडलाइन का होगा पालन

28 मई से राज्य भर के विभिन्न मूल्यांकन केंद्रों में जैक की ओर से ली गई मैट्रिक-इंटर मीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित होगी. तमाम मूल्यांकन केंद्रों को सेनेटाइज कर लिया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए परीक्षकों को उत्तर पुस्तिका जांच करने के लिए बैठाया जाएगा. रांची जिले में 13 उत्तर पुस्तिकाओं के लिए मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं और इन तमाम मूल्यांकन केंद्रों में कोविड-19 के तहत गाइडलाइन जारी किए गए. तमाम गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-उत्कृष्ट सेवा देने के लिए हजारीबाग का निजी अस्पताल झारखंड में हुआ टॉप, देश में मिला 10वां स्थान

चार स्टैटिक बल की प्रतिनियुक्ति

शिक्षा सचिव राहुल शर्मा ने भी इसे लेकर एक विशेष निर्देश जारी किया है, जिसमे कई महत्वपूर्ण विषयों को लेकर गाइडलाइन दिया गया है. शिक्षा सचिव राहुल शर्मा ने लातेहार, चतरा, सरायकेला, खरसावां, लोहरदगा और खूंटी जिले को छोड़कर झारखंड के तमाम जिलों के उपायुक्तों के लिए उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने का निर्देश जारी किया है, साथ ही सभी मूल्यांकन केंद्रों पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक दंडाधिकारी सहित निम्नतम चार स्टैटिक बल की प्रतिनियुक्ति भी करने को लेकर आदेश जारी किया गया है.

15 दिन का टारगेट
इधर, रांची जिले के तमाम मूल्यांकन केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की जा रही है. तमाम केंद्र तैयार कर लिए गए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन शुरू होगी. परीक्षकों को 15 दिन का लगभग टारगेट दिया गया है. इसी के तहत 6 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर लिया जाना है. सीसीटीवी कैमरे के आलावा कोरोना वायरस को लेकर सुरक्षात्मक एहतिहातन कदम भी तमाम मूल्यांकन केंद्रों पर व्यवस्थित किए जा रहे हैं और इसी के तहत उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा. तमाम केंद्रों पर साबुन और पानी की भी व्यवस्था है. परीक्षकों को फेस मास्क लगाकर केंद्र में आने को कहा गया है.

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली गई इंटर-मैट्रिक की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 28 मई से शुरू हो रहा है. सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रोजाना मूल्यांकन का काम किया जाएगा. इसे लेकर रांची समेत राज्य के तमाम उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की गई है. सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए तमाम परीक्षा केंद्रों पर परीक्षकों को बैठने की व्यवस्था की गई है. कोविड-19 के तहत जारी किए गए गाइडलाइन को भी तमाम केंद्रों पर पालन किया जाएगा. रांची के 13 परीक्षा केंद्रों पर मूल्यांकन का काम होगा.

देखें पूरी खबर

गाइडलाइन का होगा पालन

28 मई से राज्य भर के विभिन्न मूल्यांकन केंद्रों में जैक की ओर से ली गई मैट्रिक-इंटर मीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित होगी. तमाम मूल्यांकन केंद्रों को सेनेटाइज कर लिया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए परीक्षकों को उत्तर पुस्तिका जांच करने के लिए बैठाया जाएगा. रांची जिले में 13 उत्तर पुस्तिकाओं के लिए मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं और इन तमाम मूल्यांकन केंद्रों में कोविड-19 के तहत गाइडलाइन जारी किए गए. तमाम गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-उत्कृष्ट सेवा देने के लिए हजारीबाग का निजी अस्पताल झारखंड में हुआ टॉप, देश में मिला 10वां स्थान

चार स्टैटिक बल की प्रतिनियुक्ति

शिक्षा सचिव राहुल शर्मा ने भी इसे लेकर एक विशेष निर्देश जारी किया है, जिसमे कई महत्वपूर्ण विषयों को लेकर गाइडलाइन दिया गया है. शिक्षा सचिव राहुल शर्मा ने लातेहार, चतरा, सरायकेला, खरसावां, लोहरदगा और खूंटी जिले को छोड़कर झारखंड के तमाम जिलों के उपायुक्तों के लिए उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने का निर्देश जारी किया है, साथ ही सभी मूल्यांकन केंद्रों पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक दंडाधिकारी सहित निम्नतम चार स्टैटिक बल की प्रतिनियुक्ति भी करने को लेकर आदेश जारी किया गया है.

15 दिन का टारगेट
इधर, रांची जिले के तमाम मूल्यांकन केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की जा रही है. तमाम केंद्र तैयार कर लिए गए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन शुरू होगी. परीक्षकों को 15 दिन का लगभग टारगेट दिया गया है. इसी के तहत 6 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर लिया जाना है. सीसीटीवी कैमरे के आलावा कोरोना वायरस को लेकर सुरक्षात्मक एहतिहातन कदम भी तमाम मूल्यांकन केंद्रों पर व्यवस्थित किए जा रहे हैं और इसी के तहत उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा. तमाम केंद्रों पर साबुन और पानी की भी व्यवस्था है. परीक्षकों को फेस मास्क लगाकर केंद्र में आने को कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.