ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर पर लगी मुहर, कांके से राजीव की जगह सुरेश बैठा होंगे कांग्रेस उम्मीदवार - मांडर से सन्नी टोप्पो

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने पांचवी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में तीन प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है. मांडर से सन्नी टोप्पो और जगन्नाथपुर से सोना राम सिंकू को पार्टी ने टिकट दिया है. वहीं कांके सीट पर कांग्रेस ने रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार की जगह सुरेश बैठा को उम्मीदवार बनाया है.

कांग्रेस
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 10:58 PM IST

रांची: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड में कांग्रेस कमेटी के उम्मीदवारों के नाम पर बैकफुट पर आ गई है. दरअसल कांग्रेस ने कांके से रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार के बजाए सुरेश बैठा को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस बाबत ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर चलाई थी और 16 नवंबर को रिटायर्ड आईपीएस राजीव कुमार के नॉमिनेशन को लेकर तकनीकी अड़चन की भी चर्चा की थी.

ईटीवी भारत की खबर का असरः कांग्रेस ने बदला कांके विधानसभा का प्रत्याशी, राजीव कुमार की जगह सुरेश बैठा होंगे उम्मीदवार
सूची

सुरेश बैठा बने उम्मीदवार

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने इस बाबत तकनीकी अड़चन की बात स्वीकारी थी, लेकिन उन्होंने दावा किया था कि से एक-दो दिन में क्लियर करा लिया जाएगा. विश्वसनीय सूत्रों की माने तो राजीव कुमार का पर्चा रद्द ना हो, इससे बचने के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवार का बदल दिया और सुरेश बैठा को उम्मीदवार बनाया है.

यह भी पढ़ें- रघुवर दास के खिलाफ गौरव वल्लभ ने भरी हुंकार, कहा- पूर्वी जमशेदपुर नहीं है किसी की जागीर

पीपुल्स रिप्रेजेंटेशन एक्ट बना अड़चन

पीपुल्स रिप्रेजेंटेशन एक्ट के प्रावधान के अनुसार प्रदेश के विधानसभा के लिए होने वाले चुनावों में उसी प्रदेश से निर्गत जाति प्रमाण पत्र के आधार पर कोई भी व्यक्ति उम्मीदवार बन सकता है. इसके अलावा उसका उस विधानसभा इलाके के इलेक्टोरल रोल में नाम दर्ज होना आवश्यक है. कांग्रेस सूत्रों का यकीन करें तो राजीव कुमार के मामले में इन बिंदुओं पर संशय बना हुआ था. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे के अनुसार प्रावधान में स्पष्ट है कि आरक्षित सीट पर चुनाव लड़ने के लिए प्रदेश की ओर से निर्गत जाती प्रमाण पत्र अभ्यर्थी के पास होना जरूरी है. रिजर्व सीट के अलावा ऐसे उम्मीदवार जनरल सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, बशर्ते कि इलेक्टोरल रोल में उनका नाम हो.

कौन हैं राजीव कुमार

1981 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार 2013 में झारखंड पुलिस के महानिदेशक बनाए गए थे. 2014 में उन्हें राष्ट्रपति पुलिस मेडल से भी सम्मानित किया गया. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से 1975 में स्नातक की परीक्षा पास की. राजीव कुमार एकीकृत बिहार में साहिबगंज, हजारीबाग, पूर्णिया समेत कई जिलों के एसपी रह चुके हैं. इसके साथ वह ईपीएफओ नई दिल्ली में चीफ विजिलेंस ऑफिसर के पद पर तैनात रह चुके हैं.

रांची: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड में कांग्रेस कमेटी के उम्मीदवारों के नाम पर बैकफुट पर आ गई है. दरअसल कांग्रेस ने कांके से रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार के बजाए सुरेश बैठा को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस बाबत ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर चलाई थी और 16 नवंबर को रिटायर्ड आईपीएस राजीव कुमार के नॉमिनेशन को लेकर तकनीकी अड़चन की भी चर्चा की थी.

ईटीवी भारत की खबर का असरः कांग्रेस ने बदला कांके विधानसभा का प्रत्याशी, राजीव कुमार की जगह सुरेश बैठा होंगे उम्मीदवार
सूची

सुरेश बैठा बने उम्मीदवार

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने इस बाबत तकनीकी अड़चन की बात स्वीकारी थी, लेकिन उन्होंने दावा किया था कि से एक-दो दिन में क्लियर करा लिया जाएगा. विश्वसनीय सूत्रों की माने तो राजीव कुमार का पर्चा रद्द ना हो, इससे बचने के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवार का बदल दिया और सुरेश बैठा को उम्मीदवार बनाया है.

यह भी पढ़ें- रघुवर दास के खिलाफ गौरव वल्लभ ने भरी हुंकार, कहा- पूर्वी जमशेदपुर नहीं है किसी की जागीर

पीपुल्स रिप्रेजेंटेशन एक्ट बना अड़चन

पीपुल्स रिप्रेजेंटेशन एक्ट के प्रावधान के अनुसार प्रदेश के विधानसभा के लिए होने वाले चुनावों में उसी प्रदेश से निर्गत जाति प्रमाण पत्र के आधार पर कोई भी व्यक्ति उम्मीदवार बन सकता है. इसके अलावा उसका उस विधानसभा इलाके के इलेक्टोरल रोल में नाम दर्ज होना आवश्यक है. कांग्रेस सूत्रों का यकीन करें तो राजीव कुमार के मामले में इन बिंदुओं पर संशय बना हुआ था. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे के अनुसार प्रावधान में स्पष्ट है कि आरक्षित सीट पर चुनाव लड़ने के लिए प्रदेश की ओर से निर्गत जाती प्रमाण पत्र अभ्यर्थी के पास होना जरूरी है. रिजर्व सीट के अलावा ऐसे उम्मीदवार जनरल सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, बशर्ते कि इलेक्टोरल रोल में उनका नाम हो.

कौन हैं राजीव कुमार

1981 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार 2013 में झारखंड पुलिस के महानिदेशक बनाए गए थे. 2014 में उन्हें राष्ट्रपति पुलिस मेडल से भी सम्मानित किया गया. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से 1975 में स्नातक की परीक्षा पास की. राजीव कुमार एकीकृत बिहार में साहिबगंज, हजारीबाग, पूर्णिया समेत कई जिलों के एसपी रह चुके हैं. इसके साथ वह ईपीएफओ नई दिल्ली में चीफ विजिलेंस ऑफिसर के पद पर तैनात रह चुके हैं.

Intro:रांची। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड में कांग्रेस कमेटी के उम्मीदवारों के नाम पर बैकफुट पर आ गई है। दरअसल कांग्रेस में कांके से पार्टी के उम्मीदवार और रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार के बजाय अब सुरेश बैठा को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस बाबत ईटीवी भारत में प्रमुखता से खबर चलाई थी और 16 नवंबर को रिटायर्ड आईपीएस राजीव कुमार के नॉमिनेशन को लेकर तकनीकी अड़चन की भी चर्चा की थी। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने भी इस बाबत तकनीकी अड़चन की बात स्वीकारी थी, लेकिन उन्होंने दावा किया था कि से एक-दो दिन में क्लियर करा लिया जाएगा। विश्वसनीय सूत्रों की माने तो कुमार का पर्चा रद ना हो इससे बचने के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपना उम्मीदवार का बदल दिया और सुरेश बैठा को उम्मीदवार बनाया है।


Body:क्या है पीपुल्स रिप्रेजेंटेशन एक्ट का प्रावधान दरअसल पीपुल्स रिप्रेजेंटेशन एक्ट के प्रावधान के अनुसार प्रदेश के विधानसभा के लिए होने वाले चुनावों में उसी प्रदेश से निर्गत जाति प्रमाण पत्र के आधार पर कोई भी व्यक्ति उम्मीदवार बन सकता है। इसके अलावा उसका उस विधानसभा इलाके के इलेक्टोरल रोल में नाम दर्ज होना आवश्यक है। कांग्रेस सूत्रों का यकीन करें तो राजीव कुमार के मामले में इन बिंदुओं पर संशय बना हुआ था। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे के अनुसार प्रावधान में स्पष्ट है कि आरक्षित सीट पर चुनाव लड़ने के लिए प्रदेश द्वारा निर्गत जाती प्रमाण पत्र अभ्यर्थी के पास होना जरूरी है। रिजर्व सीट की अलावा ऐसे उम्मीदवार जनरल सीट से चुनाव लड़ सकते हैं बशर्ते कि इलेक्टोरल रोल में उनका नाम हो।


Conclusion:कौन हैं राजीव कुमार 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार 2013 में झारखंड पुलिस के महानिदेशक बनाए गए थे।2014 में उन्हें राष्ट्रपति पुलिस मेडल सभी सम्मानित किया गया। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से 1975 में स्नातक की परीक्षा पास की। कुमार एकीकृत बिहार में साहिबगंज, हजारीबाग, पूर्णिया समेत कई जिलों के एसपी रह चुके हैं साथी व ईपीएफओ नई दिल्ली में चीफ विजिलेंस ऑफिसर के पद पर तैनात रहे हैं। वहीं पार्टी की जारी सूची के अनुसार जगन्नाथपुर से सोना राम सिंकू और मांडर से सन्नी टोप्पो को उम्मीदवार बनाया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.