रांची: पर्यावरणविद और कचरा प्रबंधन मामले में देश को दिशा दिलाने वाले इम्तियाज अली राजधानी के हेहल स्थित सिपेट और डीएसपीएमयू में व्याख्यान देंगे. प्रदूषण मुक्त शहर की कल्पना को लेकर उनकी ओर से कई कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं.
वैकल्पिक ऊर्जा की व्यवस्था
पर्यावरणविद और कचरा प्रबंधन में कई उम्दा काम करने वाले इम्तियाज अली के निर्देशन में भोपाल के अधिकतर क्षेत्रों की सड़क प्लास्टिक कचरे से बनाए गये हैं. जिसे सार्थक प्रयास माना जा रहा है. उन्होंने प्लास्टिक कचरा निकाल कर वैकल्पिक ऊर्जा तक की व्यवस्था की है.
ये भी पढ़ें-पूर्व मंत्री अमर बाउरी के बाद विरंची नारायण ने की शिकायत, JMM समर्थकों पर जबरन आवास में घुसने का आरोप
भोपाल का मॉडल
इम्तियाज अली के प्रयास के बाद भोपाल का मॉडल अन्य प्रदेशों से अलग है. यहां कचरा बीनने वालों की मदद से प्लास्टिक एकत्र किया जाता है. जिससे उन्हें रोजगार भी मिलता है. इस मॉडल को अन्य राज्य तो अपना ही रहे हैं. इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना मिल रही है.