रांची: लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. लोग अपना नेता चुनने को लेकर काफी उत्सुक और उत्साहित है. हमारी टीम ने रांची रेलवे स्टेशन पर मतदाताओं का मिजाज जानने की कोशिश की. इस दौरान मतदाताओं ने अपने पसंदीदा नेता के आलावे, देश में प्रधानमंत्री के रूप में किन्हें देखना चाहते हैं, आदी बातचीत की. साथ ही इस लोकसभा चुनाव के अहम मुद्दे पर भी चर्चा हुई.
बता दें कि वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव कई मायनों में दिलचस्प होने जा रहा है. महागठबंधन और एनडीए दोनों इस चुनाव को जीतने के लिए खूब पसीना बहा रहे है. जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं तो वहीं दुसरी ओर महागठबंधन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी देश के कई राज्यों में पहुंचकर लोगों को महागठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं.
इसी बीच हमारी टीम रेलवे स्टेशन पर लोगों के मिजाज जानने की कोशिश की. हमारी टीम ने रेलवे स्टेशन को चुना क्योंकि यह ऐसा जगह है, जहां विभिन्न प्रदेशों के लोग पहुंचते हैं और राजनीतिक चर्चा भी जमकर होती है. ऐसे में स्टेशन से पूरे देश का मिजाज जानने की हमने कोशिश की, लोग प्रधानमंत्री के रूप में किन्हें देखना चाहते हैं, इस सवाल पर भी मतदाताओं ने बेबाकी से जबाब दिया.