रांची: कांके प्रखंड मुख्यालय में 18 प्लस के ऊपर के लोगों के लिए चलाए जा रहे वैक्सीनेशन विशेष कैंप अभियान में युवाओं का जोश देखने को मिला, जहां भारी तादाद में युवा पहुंचे और अपना फर्ज निभाते हुए वैक्सीन ली.
ये भी पढ़े- हजारीबाग: वैक्सीन को लेकर युवाओं में दिखा क्रेज, टीकाकरण केंद्र में उमड़ा हुजूम
युद्धस्तर पर जारी है वैक्सीनेशन कार्यक्रम
राज्य में वैक्सीनेशन कार्यक्रम इन दिनों युद्धस्तर पर जारी है और अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन कराया जा रहा है. इसी के तहत जिला उपायुक्त ने तीन दिवसीय विशेष वैक्सीनेशन कैंप आयोजित करने का निर्देश जारी किया है जिसके तहत कांके प्रखंड सह अंचल कार्यालय में विशेष वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें वैक्सीनेशन को लेकर पांच काउंटर बनाए गए हैं. तीन काउंटर 45 प्लस लोगों के लिए बनाए गए हैं. वहीं दो काउंटर 18 प्लस के लिए बनाए गए हैं.
युवाओं में उत्साह
वैक्सीनेशन को लेकर एक तरफ जहां 18 वर्ष के ऊपर के लोगों में काफी उत्साह और रुझान देखने को मिला. वहीं दूसरी तरफ 45 वर्ष के ऊपर के लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता की कमी नजर आई. वैक्सीन लेने के बाद अंजना रानी ने बताया कि वैक्सीन सभी लोगों को लेनी चाहिए तब जाकर यह महामारी से निजात मिल सकती है.
लोगों में अब भी कई तरह का भ्रम फैला है लेकिन वैक्सीन लेने से किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं है. बल्कि इससे फायदा ही होता है. पहले 18 वर्ष के ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीनेशन नहीं हो रहा था लेकिन अब यह सुविधा मिलने लगी है तो अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन कराना चाहिए.
कुछ लोगों में अभी भी जागरूकता की कमी
प्रखंड विकास पदाधिकारी शीलवंत भट्ट ने बताया कि जिला उपायुक्त के निर्देश अनुसार प्रखंड मुख्यालय में वैक्सीनेशन का विशेष कैंप चलाया जा रहा है. शुक्रवार, शनिवार और रविवार यह तीन दिन विशेष वैक्सीनेशन कैंप चलाया जा रहा है. 18 प्लस के लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर काफी उत्साह है लेकिन अभी भी 45 प्लस लोगों में जागरूकता की थोड़ी कमी नजर आ रही है. 45 वर्ष के ऊपर वाले लोगों को लिए विशेष जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है और प्रत्येक घर में वैक्सीनेशन कराने का काम किया जाएगा.
बुंडू में वैक्सीन लेने उमड़े लोग
कोरोना की तीसरी लहर के आहट के साथ ही अब कोविड -19 वैक्सीनेशन के लिए बुंडू के राजेंद्र आश्रम स्कूल में अब लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. 18 प्लस और 45 प्लस दोनों ही आयु वर्ग के लोग उमड़ पड़े. बुंडू प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में उत्साह को देखते हुए उम्मीद कर रहा है कि जल्द ही बुंडू अनुमंडलीय इलाके में वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूर्ण कर लिया जाएगा.
पहले कई इलाकों में वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में कई भ्रांतियां थीं लेकिन लगातार पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के चलाए जा रहे जागरूकता अभियान का परिणाम अब दिखने लगा है. बड़ी संख्या में वैक्सीन के लिए लोगों का आना निश्चित ही कोरोना संक्रमण को मात देने के लिए सकारात्मक तैयारी है. अब बुंडू इलाके में भी लोग जागरूक हो गए हैं.