ETV Bharat / state

मिशन 2024 को लेकर बीजेपी का महाजनसंपर्क अभियान कितना रहा सफल, पढ़िए ये रिपोर्ट

मिशन 2024 को लेकर बीजेपी ने 30 मई से 30 जून तक महाजनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस दौरान झारखंड बीजेपी में जान फूंकने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, वसुंधरा राजे सिंधिया जैसे कई नेता यहां पहुंचे. बीजेपी का लक्ष्य लोकसभा चुनाव में झारखंड की सभी 14 सीटें जीतने का है.

End of BJP public relations campaign
End of BJP public relations campaign
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 7:30 PM IST

रांची: मोदी सरकार के नौ साल की उपलब्धियों के बहाने मिशन 2024 के लक्ष्य को पूरा करने में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने पूरे जून महीने महाजनसंपर्क अभियान चलाया है. इस महाजनसंपर्क अभियान का समापन 30 जून को हुआ है. हालांकि पार्टी नेताओं का मानना है कि जनसंपर्क फिलहाल जारी रहेगा. एक महीने के इस महाजनसंपर्क अभियान पर नजर दौड़ाएं तो बीजेपी ने राज्यभर में एक दर्जन से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए. हालांकि प्रत्येक लोकसभा में जनसभा पूरी तरह से नहीं हो पायी. इसके अलावा पार्टी के द्वारा संथाल से लेकर पलामू तक कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे.

ये भी पढ़ें: Mission 2024: बीजेपी प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने रांची में चलाया महाजनसंपर्क अभियान, एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार बनाने का आग्रह

राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर प्रदेश स्तर के नेताओं का दौरा: झारखंड में बीजेपी का महाजनसंपर्क अभियान का केंद्र बिंदु संथाल और गिरिडीह क्षेत्र में रहा. गिरिडीह में जहां बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभा और विशिष्ट लोगों से संपर्क का कार्यक्रम आयोजित हुए. वहीं राजस्थान की पूर्व सीएम और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया का दौरा देवघर और गिरिडीह में हुआ. लोकसभा चुनाव 2024 में झारखंड की सभी 14 सीटों को जीतने का संकल्प लेते हुए पार्टी नेताओं ने अपने कार्यक्रम के दौरान हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

बीजेपी के महाजनसंपर्क अभियान में इन नेताओं का हुआ दौरा

  • जेपी नड्डा, बीजेपी अध्यक्ष
  • वसुंधरा राजे सिंधिया, बीजेपी उपाध्यक्ष
  • केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राव साहब दानवे
  • स्वतंत्र देव सिंह, मंत्री, उत्तर प्रदेश
  • राम शिंदे, मंत्री, महाराष्ट्र
  • कमल पटेल, नेता, मध्यप्रदेश
  • जॉन वारला, केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री
  • लक्ष्मीकांत वाजपेयी, प्रदेश प्रभारी, बीजेपी
  • दीपक प्रकाश, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
  • अर्जुन मुंडा, केन्द्रीय मंत्री
  • अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय मंत्री
  • रघुवर दास,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बीजेपी
  • बाबूलाल मरांडी, पूर्व सीएम

बीजेपी ने आयोजित किए कार्यक्रम

  • 30 मई से 30 जून तक चला संपर्क से समर्थन अभियान
  • मिस कॉल के जरिए मोदी सरकार के कार्यों का समर्थन अभियान
  • विकास तीर्थ कार्यक्रम के जरिए भाजपा सरकार द्वारा विकसित स्थल का भ्रमण
  • लोकसभा स्तर पर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर मीट कार्यक्रम
  • वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक
  • सभी लोकसभा और विधानसभा स्तर पर प्रेसवार्ता
  • व्यापारी सम्मेलन के अलावा लाभुक सम्मेलन आयोजित
  • विधानसभा क्षेत्र में प्रबुद्धजन सम्मेलन
  • भाजपा सरकार द्वारा हूल दिवस पर अनुसूचित जनजाति के विकास के लिए किए गए कार्यों पर चर्चा
  • जनसंपर्क अभियान से झारखंड बीजेपी में उत्साह मगर कठिन है डगर

एक महीने तक चले बीजेपी के महाजनसंपर्क अभियान से पार्टी के अंदर उत्साह चरम पर है. मगर 2024 के चुनावी लक्ष्य को पूरा करने की डगर किसी चुनौती से कम नहीं है. 2019 के लोकसभा चुनाव दौरान आजसू के साथ चुनाव लड़कर एनडीए 14 में से 12 सीट जीतने में सफल हुआ था. उस वक्त राज्य में बीजेपी की सरकार थी. वर्तमान समय में परिस्थितियां बदली हुई हैं. वर्तमान हेमंत सरकार ने हाल के महीनों में कुछ ऐसे निर्णय लिए हैं जिसने बीजेपी के लिए चिंता बढ़ा रखी है.

इसके अलावा विपक्षी दलों की गोलबंदी भी बीजेपी के राह में रोड़ा अटकाने का काम करेगा. इसके बावजूद बीजेपी को उम्मीद है कि देशभर में बीजेपी 400 से अधिक सीट लाकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाने में सफल होगी.

झारखंड बीजेपी के महामंत्री प्रदीप वर्मा आश्वस्त होकर कहते हैं कि जनसंपर्क अभियान के दौरान यह साफ हो गया है कि जनता उनके साथ है. इसी तरह भाजपा मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक कहते हैं कि बीजेपी ना केवल झारखंड की सभी 14 सीट जीतने में सफल होगी, बल्कि देशभर में 400 सीट जीतकर मोदी जी के नेतृत्व में देश में तीसरी बार भाजपा सरकार होगी.

रांची: मोदी सरकार के नौ साल की उपलब्धियों के बहाने मिशन 2024 के लक्ष्य को पूरा करने में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने पूरे जून महीने महाजनसंपर्क अभियान चलाया है. इस महाजनसंपर्क अभियान का समापन 30 जून को हुआ है. हालांकि पार्टी नेताओं का मानना है कि जनसंपर्क फिलहाल जारी रहेगा. एक महीने के इस महाजनसंपर्क अभियान पर नजर दौड़ाएं तो बीजेपी ने राज्यभर में एक दर्जन से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए. हालांकि प्रत्येक लोकसभा में जनसभा पूरी तरह से नहीं हो पायी. इसके अलावा पार्टी के द्वारा संथाल से लेकर पलामू तक कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे.

ये भी पढ़ें: Mission 2024: बीजेपी प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने रांची में चलाया महाजनसंपर्क अभियान, एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार बनाने का आग्रह

राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर प्रदेश स्तर के नेताओं का दौरा: झारखंड में बीजेपी का महाजनसंपर्क अभियान का केंद्र बिंदु संथाल और गिरिडीह क्षेत्र में रहा. गिरिडीह में जहां बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभा और विशिष्ट लोगों से संपर्क का कार्यक्रम आयोजित हुए. वहीं राजस्थान की पूर्व सीएम और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया का दौरा देवघर और गिरिडीह में हुआ. लोकसभा चुनाव 2024 में झारखंड की सभी 14 सीटों को जीतने का संकल्प लेते हुए पार्टी नेताओं ने अपने कार्यक्रम के दौरान हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

बीजेपी के महाजनसंपर्क अभियान में इन नेताओं का हुआ दौरा

  • जेपी नड्डा, बीजेपी अध्यक्ष
  • वसुंधरा राजे सिंधिया, बीजेपी उपाध्यक्ष
  • केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राव साहब दानवे
  • स्वतंत्र देव सिंह, मंत्री, उत्तर प्रदेश
  • राम शिंदे, मंत्री, महाराष्ट्र
  • कमल पटेल, नेता, मध्यप्रदेश
  • जॉन वारला, केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री
  • लक्ष्मीकांत वाजपेयी, प्रदेश प्रभारी, बीजेपी
  • दीपक प्रकाश, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
  • अर्जुन मुंडा, केन्द्रीय मंत्री
  • अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय मंत्री
  • रघुवर दास,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बीजेपी
  • बाबूलाल मरांडी, पूर्व सीएम

बीजेपी ने आयोजित किए कार्यक्रम

  • 30 मई से 30 जून तक चला संपर्क से समर्थन अभियान
  • मिस कॉल के जरिए मोदी सरकार के कार्यों का समर्थन अभियान
  • विकास तीर्थ कार्यक्रम के जरिए भाजपा सरकार द्वारा विकसित स्थल का भ्रमण
  • लोकसभा स्तर पर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर मीट कार्यक्रम
  • वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक
  • सभी लोकसभा और विधानसभा स्तर पर प्रेसवार्ता
  • व्यापारी सम्मेलन के अलावा लाभुक सम्मेलन आयोजित
  • विधानसभा क्षेत्र में प्रबुद्धजन सम्मेलन
  • भाजपा सरकार द्वारा हूल दिवस पर अनुसूचित जनजाति के विकास के लिए किए गए कार्यों पर चर्चा
  • जनसंपर्क अभियान से झारखंड बीजेपी में उत्साह मगर कठिन है डगर

एक महीने तक चले बीजेपी के महाजनसंपर्क अभियान से पार्टी के अंदर उत्साह चरम पर है. मगर 2024 के चुनावी लक्ष्य को पूरा करने की डगर किसी चुनौती से कम नहीं है. 2019 के लोकसभा चुनाव दौरान आजसू के साथ चुनाव लड़कर एनडीए 14 में से 12 सीट जीतने में सफल हुआ था. उस वक्त राज्य में बीजेपी की सरकार थी. वर्तमान समय में परिस्थितियां बदली हुई हैं. वर्तमान हेमंत सरकार ने हाल के महीनों में कुछ ऐसे निर्णय लिए हैं जिसने बीजेपी के लिए चिंता बढ़ा रखी है.

इसके अलावा विपक्षी दलों की गोलबंदी भी बीजेपी के राह में रोड़ा अटकाने का काम करेगा. इसके बावजूद बीजेपी को उम्मीद है कि देशभर में बीजेपी 400 से अधिक सीट लाकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाने में सफल होगी.

झारखंड बीजेपी के महामंत्री प्रदीप वर्मा आश्वस्त होकर कहते हैं कि जनसंपर्क अभियान के दौरान यह साफ हो गया है कि जनता उनके साथ है. इसी तरह भाजपा मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक कहते हैं कि बीजेपी ना केवल झारखंड की सभी 14 सीट जीतने में सफल होगी, बल्कि देशभर में 400 सीट जीतकर मोदी जी के नेतृत्व में देश में तीसरी बार भाजपा सरकार होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.