रांची: शहर में यातायात पुलिस और इनफोर्समेंट टीम के संयुक्त तत्वाधान में सर्जना चौक से टैक्सी स्टैंड तक अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़क किनारे पार्किंग वर्जित क्षेत्र में दोपहिया वाहनों की पार्किंग करने और सड़क अतिक्रमण करने वालों से 3800 रुपये का जुर्माना वसूला गया. रांची नगर निगम टीम के द्वारा नगर पालिका अधिनियम के तहत शहर में लगातार अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है.
इसे भी पढे़ं: रांची में कोरोना विस्फोट, एक ही छात्रावास की 28 छात्राएं एवं एक गार्ड कोरोना पॉजिटिव
रांची नगर निगम के द्वारा लगातार राजधानी रास्ते से सड़कों को जाम मुक्त और अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर सघन अभियान चलाए जा रहे हैं. इसके तहत सड़क के किनारे अवैध रूप से पार्किंग करने वाले दो पहिया वाहन मालिकों से चालान वसूला जा रहा है. इसे लेकर नगर निगम के ओर से जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.