रांची: राजधानी में शनिवार को बिजली (electricity) की आंख मिचौली होती रही. सुबह से ही रांची के विभिन्न इलाकों में कई कई घंटों तक पावर कट (power cut) की समस्या बनी रही. पावर कट होने की वजह से राजधानीवासी लगातार बिजली ऑफिस (electricity office) में अपनी शिकायत दर्ज कराते रहे. जिसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने शिकायत के आधार पर विभिन्न मोहल्लों की बिजली ठीक की.
इसे भी पढ़ें- yaas cyclone effect: यास तूफान के कारण बिजली व्यवस्था बाधित, जानिए कौन से क्षेत्र ज्यादा हुए प्रभावित
मौसम की वजह से बिजली कटौती
कडरू इलाके के स्टेशन रोड, रानी बागान, कांटाटोली के रमजान कॉलोनी, इमाम कोठी, सरना टोली, वर्मा कॉलोनी, अखाड़ाकोचा, तिरिल रोड में काफी देर तक बिजली आपूर्ति (power supply) बाधित रही. रांची बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से राजधानी में आंधी-तूफान का मौसम देखा जा रहा, जिस कारण कई जगहों पर पोल और बिजली के तार क्षतिग्रस्त हो गए थे. इसलिए अभी भी मेंटेनेंस का कार्य लगातार जारी है. इस वजह से कई इलाकों में कुछ समय के लिए बिजली कनेक्शन काटना पड़ा.
वहीं सुबह से ही बिजली की हो रही आंख मिचौली के कारण राजधानी वासियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा. सुबह में बिजली नहीं रहने की वजह से लोगों की दिनचर्या भी बाधित हुई.