रांचीः राजधानी के बरियातू रोड स्थित एक बिजली के पोल में अचानक भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई. बीच सड़क पर आग की लपटें देख आने जाने वाले छोटे बड़े वाहन सड़क पर ही रुक गए. आग की वजह से काफी समय तक जाम लग रहा.
जानकारी के अनुसार अग्निशमन विभाग और बिजली विभाग के अधिकारियों को मामले की सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में बिजली विभाग के अधिकारियों ने बिजली बंद किया. वहीं, अग्निशामन विभाग के दस्ते ने वक्त रहते आग पर काबू पाया.