रांची: नवगठित पहाड़ी मंदिर प्रबंधन समिति का विवाद अभी थमा भी नहीं है कि एक और विवाद शुरू हो गया है. झारखंड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड ने हिनू स्थित महाबीर मंडल मंदिर संचालन समिति के चुनाव को लेकर मिली शिकायत की जांच के आदेश देकर एक नया विवाद शुरू कर दिया है. आम लोगों की शिकायत पर झारखंड राज्य हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड ने जांच की जिम्मेदारी बोर्ड के सदस्य राकेश सिन्हा को दिया है. रिपोर्ट मिलने के बाद जल्द ही हिनू स्थित महाबीर मंडल संचालन समिति का चुनाव कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Ranchi News: पहाड़ी मंदिर परिसर के कार्यालय में ताला लगाकर प्रदर्शन, नई कमेटी का विरोध कर रहे पुराने सदस्य
हिनू चौक महावीर मंडल में 1978 से 2016 तक मंदिर का संचालन एवं रामनवमी पर्व मनाने के लिए लगभग 404 सदस्यों द्वारा चयनित मंदिर संचालन समिति द्वारा किया जाता रहा है. इस पूरे संचालन के लिए पांच संरक्षक होते थे, इन्हीं का कर्तव्य होता था कि वे अध्यक्ष एवं महामंत्री का चुनाव गुप्त मतदान से करवा कर करें. चुनाव के बाद चुने गए अध्यक्ष एवं महामंत्री ने अपनी कमेटी को 2016 में भंग कर मंदिर के पांचो संरक्षकों को चुनाव करवाने के लिए आवेदन दिया था ताकि पांचो संरक्षकों द्वारा नियमानुसार मंदिर समिति का चुनाव करवा सके. लेकिन संरक्षकों द्वारा अस्थायी रूप से सिर्फ एक वर्ष 2016 के लिए हिनू चौक महावीर मंडल हिनू संचालन समिति का गठन किया गया. संरक्षकों द्वारा सभी सदस्यों को विश्वास दिलाया गया कि 2017 में हिनू चौक महावीर मंडल हिनू के नए समिति का चुनाव करवा दिया जाएगा.
वर्ष 2017 में संरक्षकों द्वारा चुनाव नहीं कराए जाने के बाद सदस्यों द्वारा इस पर घोर विरोध किया जाने लगा. जिसके बाद उस समय तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी ने हस्तक्षेप किया गया और फिर उनके निर्देशानुसार हटिया पुलिस उपाधीक्षक की अध्यक्षता में एक बैठक 29 मार्च 2017 को डोरंडा थाना के प्रांगण में हुई. इस बैठक में सभी संरक्षकों ने एक स्वर में कहा कि वर्ष 2017 में चुनाव नहीं कराया गया है, लेकिन वर्ष 2018 में चुनाव हर परिस्थितियों में कराया जाएगा. इसके बावजूद अब तक चुनाव नहीं हो पाया है. ऐसे में धार्मिक न्यास बोर्ड ने आम लोगों की शिकायत पर एक्शन लेते हुए इस मंदिर के संचालन समिति का भी चुनाव कराने की तैयारी की है.