रांची: झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विस एसोसिएशन (झासा) स्टेट 2020 के चुनाव में राज्य सचिव पद के लिये एक नवंबर को शांतिपूर्ण मतदान समाप्त हुआ, जिसमें डॉ. विमलेश प्रसाद सिंह ने भारी मतों से जीत प्राप्त किया. सुबह 10 बजे सभी जिलों में मतदान शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक सभी ने मतदान किया.
झासा राज्य सचिव पद चुनाव
झासा के अध्यक्ष उपाध्यक्ष संयुक्त सचिव कोषा अध्यक्ष सहित अन्य पदों के लिए निर्विरोध लोग चुने जा चुके हैं. सिर्फ राज्य सचिव पद के लिए रविवार को रांची के आईएमए भवन सहित सभी जिलों में चुनाव कराया गया, जिसमें डॉ. विमलेश कुमार सिंह और डॉ. अमरेंद्र कुमार प्रत्याशी के रूप में एक दूसरे के सामने खड़े थे. 19 पदों में 18 पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके थे. वहीं, सिर्फ सचिव पद के लिए चुनाव किया गया.
इसे भी पढ़ें-दीपक प्रकाश ने सरकार को दी चुनौती, कहा-दम है तो राजद्रोह के आरोप में करें गिरफ्तार
डॉ. विमलेश को मिले ज्यादा वोट
सचिव के लिए दो उम्मीदवार मैदान में उतरे थे. सिर्फ एक पद के लिए हो रहे चुनाव में पूरे राज्य भर में 867 सदस्यों ने मतदान किया, जिसमें डॉ. विमलेश को 762 और डॉ. अमरेंद्र को 105 वोट मिले. डॉ. विमलेश अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार से 657 वोट से विजयी बने. वहीं, रांची जिले में सबसे अधिक 198 मत पड़े. प्रत्येक जिला के झासा सदस्यों ने अपने जिला मुख्यालय में मतदान किया. मतदान समाप्त होने के बाद संबंधित जिलों में कमेटी की तरफ से मतदान पत्रों की गिनती की गई, जिसमें डॉ. विमलेश सिंह राज्य सचिव पद के लिए भारी मतों से जीत प्राप्त किए.