रांची: मांडर विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) की ओर से चुनाव पदाधिकारियों को सी-विजिल ऐप (cVIGIL App) की ट्रेनिंग दी गई. ट्रेनिंग के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सदर, शिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी 66-मांडर विधानसभा उपचुनाव, जिला योजना पदाधिकारी समेत सी-विजिल कोषांग के वरीय पदाधिकारी और नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: मांडर उपचुनाव के लिए शिल्पी नेहा तिर्की ने किया नामांकन, सीएम हेमंत सोरेन सहित महागठबंधन के बड़े नेता रहे मौजूद
ऐप के बारे में दी गई ये जानकारी: निर्वाचन आयोग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सी-विजिल ऐप की ट्रेनिंग दी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान ऐप के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. आयोग की ओर से यह बताया गया कि आदर्श आचार संहिता (Code of conduct) के उल्लंघन के मामलों की रोकथाम के लिए यह ऐप बहुत ही कारगर है.यह आम नागरिकों को मोबाईल फोन के माध्यम से किसी भी तरह की आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करने की सुविधा देता है.
ऐप के जरिए शिकायत पर 100 मिनट के अंदर कार्रवाई: सी-विजिल ऐप भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ही निर्मित है. इस ऐप के माध्यम से कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन, भ्रष्टाचार या गड़बड़ी मिलने पर उसकी फोटो खींचकर या वीडियो बनाकर अपलोड किया जा सकता है. शिकायत दर्ज करने के 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाती है.