रांची: कोई आने को है, रागिनी एमएमएस, कृष्णा कौटेज, कुछ तो है, प्यार की एक कहानी जैसी भुतहा फिल्में बनाने वाली निर्माता और निर्देशक एकता कपूर हजारीबाग का एक वायरल वीडियो देखकर डर गईं. उन्होंने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया है और लिखा है-"बहुत डरावना उन लोगों के लिए जो अकेले सोते हैं".
यह भी पढ़ें: हजारीबाग की सड़क पर एलियन को लेकर रहस्य बरकरार, यूएफओ के बारे में क्या कहते हैं वैज्ञानिक ?
'एक बार वीडियो देखें'
एकता कपूर ने आगे लिखा-"झारखंड के हजारीबाग में एक अजीबोगरीब आकृति दिखी है जो चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो में दिख रहा है कि एक अजीबोगरीब शख्स सड़क किनारे चल रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. एक बार इस वीडियो को देखें." एकता कपूर की तरफ से शेयर किए गए वीडियो को 5 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. 61 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. हजारों लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट किया है.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग में सड़क पर एलियन LIVE! लोगों ने कहा- ये भूत है
क्या है वीडियो में?
कटकमसांडी-चतरा रोड पर एक पुल के पास एक अजीबोगरीब शख्स धीरे-धीरे चल रहा है. किसी महिला या पुरुष से अलग वह एलियन जैसा दिख रहा है. वहां से लगातार गाड़ियां क्रॉस कर रही हैं लेकिन कोई अपनी गाड़ी नहीं रोकता. इस दौरान बाइक पर सवार एक युवक वहां से क्रॉस करता है. अपने आगे अजीबोगरीब शख्स को चलता देख वह बाइक रोक लेता है. वह मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगता है. इस दौरान अजीबोगरीब शख्स पीछे मुड़कर देखता है. उसके पीछे देखते ही वीडियो शूट कर रहे युवक की हालत खराब हो जाती है. वह तुरंत मोबाइल रखकर वहां से भाग जाता है.